May 19, 2024
एक बार फिर कोरोना की चौथी लहर ने  देश व प्रदेश के दस्तक दे दी है हरियाणा में आये दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिसको लेकर प्रदेश का एक मात्र पीजीआईएमएस रोहतक प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। आज पीजीआई रोहतक के एमएस डॉ ईश्वर सिंह ने कोविड19 से संबधित सभी डॉक्टरों के साथ कोरोना की चौथी लहर से निपटने के लिए एक बैठक की। इस बैठक में कोरोना की चौथी लहर को देखते हुए योजना बनाई है जिसमे प्लान A,B,C के तहत काम किया जाएगा।
वहीं रोहतक पीजीआई में एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिला है।  जिस प्रकार के कोरोना की चौथी लहर शुरू होने पर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही उसके चलते स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। वही हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज ने चार जिलों सोनिपत,झज्जर,गरुग्राम,फरीदाबाद में मुंह का मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। अगर कोई इसमें लापरवाही बरतते पाया गया तो उसका 500 रुपये का चालान भी काटा जाएगा।
डॉ ईश्वर सिंह एमएस पीजीआई रोहतक ने बताया कि  कोरोना की चौथी लहर आने की संभावना जताई जा रही है जिस प्रकार से कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है आये दिन प्रदेश के अलग अलग जिलों व शहरों से रिपोर्ट आ रही है। वहीं पीजीआई रोहतक प्रदेश का एक मात्र बड़ा मेडिकल संस्थान है जहां से रेफरल केस आते है। पीजीआई रोहतक ने दूसरी व तीसरी लहर को लेकर प्लान  A,B,C  बनाया था उसी आधार पर ही कोरोना की चौथी लहर को लेकर  A,B,C प्लान बनाया है।
आज कोरोना की चौथी लहर को देखते हुए संबधित डॉक्टरों के साथ मीटिंग की है। पीजीआई रोहतक में दवाइयों,बैड,आक्सीजन ट्रांसपोर्ट, की कोई कमी नहीं है। सभी अलग इकाइयां है जिनकी ड्यूटी रहेगी। कोरोना के मरीजों को देखते हुए फिलहाल प्लान A लागू किया गया है। कोरोना मरीजों के लिए टेस्ट इलाज के लिए वार्ड सी बनाया गया है और अगर मरीजों को अभी भर्ती करना पड़े तो वार्ड 24 में भर्ती किया जाएगा।
पीजीआई में कोविड व नान कोविड मरीजों का साथ साथ इलाज किया जाता है। लोगो से अपील है कि कोविड के नियमो का पालन करे। चौथी लहर के ओमिक्रोन के लक्षण पाए ज रहे है यह ज्यादा असरदार नहीं है  तीन से पांच दिन में मरीज ठीक हो रहे है।फिर भी लापरवाही नहीं बरतनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *