April 29, 2024

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने शुक्रवार अपने आवास पर लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान फरियादी महिला एडवोकेट ने कार्रवाई होने पर गृह मंत्री अनिल विज का आभार जताया तो गृह मंत्री बोले कि ‘मैं लोगों के ज्यादा से ज्यादा काम और सेवा करू, यहीं मेरे जीवन का मिशन है’।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा भेजी गई शिकायतों का तुरंत निपटान किया जाए ताकि जनता को राहत मिल सके। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सदर मंडल प्रधान राजीव गुप्ता डिम्पल, महेशनगर मंडल प्रधान अजय पराशर, ग्रामीण मंडल प्रधान किरणपाल चौहान सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

बेगो माजरा से आए राज कुमार ने गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष शिकायत देते हुए कहा कि उसके प्लाट पर कुछ समय पूर्व कुछ लोगों ने कब्जा किया है। इस मामले में उसने कार्रवाई की मांग की। गृह मंत्री ने अम्बाला एसपी को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। नसीरपुर निवासी रणजीत सिंह ने बताया कि उसके साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई थी, इस मामले में उसने केस दर्ज कराने की मांग की।

इसी तरह, अम्बाला शहर निवासी अमित ने धोखाधड़ी मामले में कार्रवाई की मांग की जिसपर गृह मंत्री ने मामले में जांच करने के निर्देश दिए। शहर आईटीआई से आए भूपिंद्र सिंह ने गृह मंत्री को अपनी शिकायत देते हुए बताया कि कुछ महिलाओं द्वारा उसके खिलाफ झूठी शिकायतें दी गई है जिसपर गृह मंत्री ने मामले की जांच एएसएस को मार्क की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *