May 7, 2024

रेवाड़ी में कौनसीवास रोड पर कई जगह प्रवासी मजदूर जगह जगह पर झुग्गियाँ बनाकर रह रहे हैं सोमवार दोपहर को इनमे से एक झुग्गी में खाना बनाते समय अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि उसने साथ लगती दूसरी झुग्गी को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान दूसरी झुग्गी में चाय की दुकान में रखें एक सिलेंडर ने आग पकड़ ली और सिलेंडर फट गया.

आग लगने और सिलेंडर ब्लास्ट से इलाके में अफरा-तफरी मच गई हालांकि इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई और आसपास के लोगों ने भी अपने स्तर पर समर्सीबल से पानी मारकर आग बुझाने कोशिश की लेकिन आग काफी तेजी से फैली उसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

गनीमत रही कि आग लगने के दौरान तुरंत झुग्गियों को खाली करा दिया गया. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. वही सिलेंडर ब्लास्ट के कारण तेज धमाका हुआ जिससे आसपास के लोग सन्न रह गए. हालांकि गनीमत रही आगजनी की इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन दो झुग्गीया और उनमें रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया. झुग्गी में आग लगने के कारण एक गत्ता फैक्ट्री की हाई वोल्टेज थ्री फेज की केबल भी पिघल गई.

समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना गत्ता फैक्ट्री के साथ आसपास की बाकी झुग्गिया भी इसकी चपेट में आ सकती थी. उल्लेखनीय है कि दो साल पहले भी इसी प्रकार कॉन्सिवास रोड पर झुग्गियों में आग लगी थी जिसमें सात झुग्गियां जलकर राख हो गई थी और कुछ मवेशी भी जल गए थे. जिससे प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया.

झुग्गियों में आगजनी की यह दूसरी घटना है. यहां हम आपको बता दें कि रेवाड़ी में बड़ी संख्या में बंगाल और आसपास के प्रदेशों से आए प्रवासी मजदूर अस्थाई झुग्गिया बनाकर रह रहे हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *