May 7, 2024

सोनीपत के  सेक्टर-4 स्थित खेल स्टेडियम के पास अवैध संबंधों के चलते पत्नी  हत्या करने के आरोपी व उसकी प्रेमिका को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। पत्नी के हत्यारोपी को पुलिस ने अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया और उसकी प्रेमिका को जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने मामले में प्रेमिका के दो भाइयों को भी गिरफ्तार कर लिया है। वह झज्जर के गांव छारा के रहने वाले हैं। आरोपी ने उनके साथ मिलकर अपनी पत्नी की दरांती से हमला कर हत्या कर दी थी। पुलिस दोनों को मंगलवार को अदालत में पेश करेगी।

झज्जर के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव जसौर खेड़ी निवासी ईश्वर सिंह ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया था कि उसकी छोटी बेटी मंजू (36) की शादी 16 साल पहले गांव लिवान निवासी जोनी के साथ हुई थी। उनको शनिवार रात को सूचना मिली कि जोनी और मंजू सडक़ हादसे में घायल हो गए थे। जिसमें मंजू की मौत हो गई।

उनकी बाइक को जेसीबी ने टक्कर मार दी। उन्होंने देखा था कि मंजू की गर्दन पर धारदार हथियार के निशान थे। उन्होंने अवैध संबंधों में बाधक बनने पर मंजू की हत्या करने की बात कही थी। पुलिस ने मामले में आरोपी जोनी व उसकी प्रेमिका रिश्ते में भाभी मीना को भी गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने जोनी को एक दिन के रिमांड पर लिया है। वहीं मीना को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस वारदात में  मीना के भाई संदीप उर्फ छोटा व धर्मबीर उर्फ भोलू भी शामिल थे। झज्जर के गांव छारा के रहने वाले दोनों आरोपी चचेरे भाई है और उन्होंने जोनी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। दरांती से हमला कर मंजू को मौत के घाट उतारा गया था। पुलिस संदीप व धर्मबीर को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि मीना ने ही अपने भाइयों धर्मबीर व संदीप को मंजू की हत्या के लिए जोनी की मदद करने को उकसाया था। उसने अपने भाइयों का कहा था कि मंजू उसे गांव में बदनाम कर रही है। मंजू कह रही है कि उसका जोनी के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है। बहन के उकसाने पर ही वह वारदात में शामिल होने को तैयार हुए थे। उसने वारदात की रात को अपने भाइयों को बुला लिया था ,जानकारी के  अनुसार मीना का पति बीमार रहता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *