May 18, 2024
buphinder singh hooda

राजनीति में नेताओं के मुंह से क्या-क्या निकलता है यह समय के साथ बदलता रहता है। पंजाब में आप पार्टी के 17 मंत्रियों में से 11 मंत्रियों के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं, लेकिन अगर हरियाणा में आप पार्टी में अगर किसी राजनेता को शामिल होना है तो उसे पाक साफ होना होगा उसके खिलाफ कोई एफ आई आर दर्ज नहीं होनी चाहिए तथा भ्रष्टाचार जैसे मामलों में संलिप्त नहीं पाना चाहिए। यह बात आप के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कही।

यही नहीं सुशील गुप्ता ने तो यहां तक कह दिया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए आप पार्टी में कोई स्थान नहीं है क्योंकि वह बीजेपी के दबाव में हैं और भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले दर्ज है।

जब उनसे पंजाब के मंत्रियों के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत मामले दर्ज होने का सवाल किया गया तो अपनी बात को पलटते हुए नजर आए और बोले पंजाब में झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए हैं क्योंकि इन लोगों ने अन्य पार्टियों में जाने से मना कर दिया था।

एसवाईएल का पानी हरियाणा को दिए जाने के सवाल पर सुशील गुप्ता ने कहा के सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला एसवाईएल को लेकर दिया है वह लागू किया जाएगा। वही आप पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद का कार्यक्रम में न होने के सवाल पर सुशील गुप्ता बोले की आजीवन कोई व्यक्ति प्रदेश अध्यक्ष नहीं रह सकता नवीन जयहिंद आप पार्टी के अच्छे कार्यकर्ता है सभी को इस कार्यक्रम में आने के लिए इनविटेशन दे दिया गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *