March 29, 2024

प्रदेश की मंडियों में सरसों की आवक तेज हो गई है खेतों में फसल कटाई के साथ मंडी में किसान सरसों की फसल लेकर पहुंच रहे हैं. पिछली बार की तरह इस बार भी सरसों की सरकारी खरीद की बजाय ओपन मार्किट में खरीद चल रही है.

अच्छे भाव मिलने पर किसान भी काफी खुश नजर आ रहे हैं हालांकि अभी सरसों की इतनी आवक नहीं हुई जितनी होनी चाहिए क्योंकि किसानों को उम्मीद है कि ओपन मार्केट में सरसों के दाम और बढ़ सकते हैं इसलिए किसान अभी फसल बेचने के लिए मंडी में कम ही आ रहे हैं

इस संबंध में आढ़ती अतुल गुप्ता और राजेंद्र सिंघल को कहना है कि किसानों को ओपन मार्केट में अच्छे भाव मिलने की वजह से सरकारी खरीद के लिए सरसों नहीं बचेगी इसलिए किसान खरीद के लिए मंडी में पहुंच रहे हैं हालांकि नवमी के चलते सरसों मंडी के भाव पर सुखाई जा रही है इसके लिए मंडी के फड़ सरसों से अटे पड़े हैं मैं इस संबंध में मार्केट कमेटी के सचिव नरेंद्र यादव ने बताया कि ओपन मार्किट में अच्छे भाव मिलने पर MSP पर सरसों खरीद के लिए सरकार को नहीं मिलेगी.

01 मार्च से लेकर 21 मार्च तक सरसों की आवक हुई है अभी सरसों की आवक में तेजी नहीं आई है क्योंकि किसान को ओपन मार्केट में आगे और अच्छे भाव मिलने की उम्मीद है आने वाले दिनों में सरसों की बंपर आवक हो सकती है. वाइट एक और दो किसान वाइट एक और दो आढ़ती अतुल गुप्ता और राजेंद्र सिंघल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *