May 6, 2024

बंशीलाल विश्वविद्यालय द्वारा कालेज छात्रों की आनलाइन परीक्षा करने के विरोध में छात्रों ने जनता कालेज के समक्ष धरना देते हुए रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने आनलाइन परीक्षा का विरोध करते हुए निर्णय लिया कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो वे परीक्षा नहीं देंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे। परीक्षा नियंत्रक के नाम प्राचार्य को ज्ञापन भी सौंपा।

कालेज छात्र नेता अंकुर गर्ग की अगुवाई में छात्र जनता कालेज के समक्ष एकजुट हुए और विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा ली जा रही आनलाइन परीक्षा का विरोध किया। प्रदर्शन कर रहेे छात्रों ने कहा कि आनलाइन परीक्षाएं होने से छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ना तो विद्यार्थियों को रोल नंबर मिल पाए हैं और ना ही छात्र परीक्षा दे पा रहे हैं। हालांकि इस बारे में विश्वविद्यालय अधिकारियों को अवगत करवाया। बावजूद इसके कोई समाधान नहीं हुआ। अगर ऐसा ही रहा तो विद्यार्थी परीक्षाओं का बहिष्कार करेंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे।
छात्र नेता अंकुर गर्ग ने बताया कि आनलाइन परीक्षा बंद करके आपलाइन परीक्षा करवाने की मांग को लेकर कालेज के समक्ष रोष प्रदर्शन करते हुए कालेज प्रबंधन को विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक के नाम ज्ञापन सौंपा है।

जिसके छात्रों ने बताया कि उनकी परीक्षा आनलाइन की बजाए आफलाइन होनी चाहिए। अध्यापकों के माध्यम से सभी छात्रों को वाटसएप गु्रप में एड करके सभी जानकारियां दी जानी चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया तो वे परीक्षाओं का बहिष्कार करते हुए बड़ा आंदोलन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *