April 29, 2024

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुये बतलाया कि मुख्य चुनाव आयुक्त की अधिसूचना दिनांक 16.03.2024 द्वारा लोकसभा चुनाव-2024 से संबन्धित प्रक्रिया आरम्भ हो चूकी है और हरियाणा में चुनाव की तिथि दिनांक 25.05.2024 तथा मतगणना की तिथि दिनांक 04.06.2024 नियत हुई है।

इसी क्रम में चुनाव आयोग की हिदायतों अनुसार जिला के सभी शस्त्र लाईसैंस धारक अपने-2 हथियार तुरन्त प्रभाव से संबन्धित थाना एवं गन हाउसों में चुनाव प्रक्रिया के समापन होने तक नियमानुसार जमा करवाये। किसी भी लाईसैंस असला धारक के असला जमा ना होने पर उसके विरुद्घ नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी तथा लाइसेंस निरस्त करवाया जाएगा।

        लोकसभा चुनाव-2024 को मध्येनजर रखते हुये पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने सभी प्रबन्धक थाना, चौकी इंजार्ज, स्टाफ प्रभारी व सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों को अपने-2 क्षेत्र में अधिक से अधिक पुलिस पैट्रोलिंग करने व सार्वजनिक स्थानों की चैकिंग करने के निर्देश दिये है।

         पुलिस अधीक्षक ने लोकसभा चुनाव-2024 को मध्येनजर रखते हुये सभी प्रबन्धक थाना, चौकी इंजार्ज, स्टाफ प्रभारी व सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों को निर्देश दिये की जिला में पुलिस पेट्रोलिंग बढाने, संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार चैंकिग करने, सभी होटल, रेस्टोरेन्ट, धर्मशाला, लॉज, बस स्टैंड इत्यादि सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी कर कडी सुरक्षा करने और संदिग्ध प्रकार के व्यक्तियों से पूछताछ करके उन पर निगरानी रखने, अवैध हथियार रखने, अवैध शराब विक्रेताओं  व उद्घघोषित/जमानत तर्क अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाये।

इसके अलावा सरकारी भवनों तथा संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये रात्रि चैकिंग अधिकारी ड्यूटी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता चैकिंग करें तथा यह भी सुनिश्चित करे कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही तुरन्त अमल में लाई जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *