April 29, 2024

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ गठबंधन टूटने के बाद जननायक जनता पार्टी (JJP) ने मंगलवार को हिसार में नवसंकल्प रैली की।

इसमें दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नड्‌डा जी से मीटिंग में मुझे रोहतक लोकसभा सीट लड़ने का ऑफर मिला था।

इसके बाद अजय चौटाला ने मुझे कहा कि भाजपा को जाकर कह दो 5100 पेंशन कर दो, हम एक भी सीट नहीं लेंगे।

मैं रात एक बजे जाकर उन्हें कहकर आया। उन्होंने कहा कि विचार करके बताते हैं। विचार ऐसे हुए कि मेरे साथ खट्‌टर और विज जी की भी कुर्सी चली गई। मैं कहूंगा गाय तो गई ही, खूंटा भी पाड़ ले गई। अब जो अजय चौटाला कहेंगे, वही करेंगे।

मैं अजय सिंह चौटाला को विश्वास दिला सकता हूं कि हम 11 महीने पहले इसी हौसले के साथ चुनाव में गए थे। 15 प्रतिशत वोट चाबी को मिले थे।

आज भी कह देता हूं कि आप हमारी यूं ही जिम्मेवारी लगाते रहो। पिछली बार 10 थे, इस बार 50 से ज्यादा सीट लेकर आएंगे।

रैली में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला और दिग्विजय चौटाला समेत कई नेता मौजूद रहे।

रैली में दुष्यंत के आने पर कार्यकर्ताओं ने आया-आया सीएम आया के नारे भी लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *