May 6, 2024

विधायक सुभाष सुधा ने थानेसर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की मांगों को विधानसभा सत्र में रखते हुए कहा कि रेलवे रोड पर 7 एकड़ भूमि खाली पड़ी है, इस भूमि पर नगर परिषद का नया भवन, बैंक स्कवेयर, मल्टी स्टोरी पार्किंग व रेहड़ी बाजार स्थापित किया जाए।

इसके अलावा विस सत्र में विधायक सुभाष सुधा ने बजट पर बोलते हुए मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट की खूब सराहना की है।

विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि सेक्टर-5 में पुलिस चौंकी को हटाकर प्राइमरी स्कूल प्रारंभ करने, सेक्टर-4 थानेसर में लगभग 1 एकड़ भूमि में स्कूल का निर्माण करने, देवीदास पुरा में सीनियर सेकेंडरी स्कूल को पीएम श्री में शामिल किया जा चुका है।

इसलिए इस स्कूल को सीबीएसई बोर्ड द्वारा मान्या प्रदान करवाई जाए, इसके साथ ही स्कूल के साथ लगती एचएसवीपी विभाग की स्कूल साइट के लिए भूमि आरक्षित करके स्कूल के भवनों का विस्तार किया जाए, गांव खेड़ी रामनगर में सरकारी नर्सिंग कॉलेज का भवन बनकर तैयार हो चुका है।

इसलिए इस सत्र से कक्षाएं शुरु करवाई जाए, राजकीय महिला कॉलेज पलवल में प्ले ग्राउंड, ऑडिटोरियम हॉल, बहुउद्देश्यीय हॉल, पार्किंग, साईंस ब्लॉक के कार्य को पूरा करवाया जाए।

विधायक सुभाष सुधा ने बजट सत्र में अपना एक सुझाव देते हुए कहा कि सरकार के नियमानुसार पंचायत की आमदनी, पीआरआई ग्रांट, एसएफसी ग्रांट का 30 फीसदी गांव की सफाई व्यवस्था पर खर्च किया जाना है और यह ग्रांट पंचायतों द्वारा नालियों, नालों की मुरम्मत व साफ-सफाई पर भी खर्च किया जाता है।

गांव में कचरा प्रबंधन के लिए अब 7500 आबादी वाले गांव भी शामिल किए गए है। इतनी आबादी वाले गांवों की संख्या बहुत कम है, जैसा की उनकी विधानसभा में केवल 3 या 4 गांव ही पड़ते है।

उन्होंने निवेदन किया है कि 7500 से कम आबादी वाले गांव का लगभग 4 से 5 गांव मिलाकर ठोस कचरा प्रबंधन कलस्टर बनाया जाए और ई-टेंडरिंग के जरिए यह काम अलॉट किया जाए, नौवीं से बारहवीं कक्षा तक अलग से वोकेशनल कोर्स शुरु किए जाए ताकि बच्चा पढ़ाई के साथ-साथ अपनी स्किल के साथ-साथ अपनी कुशलता दिखा सके। इस बजट के माध्यम से सभी मॉडल संस्कृति स्कूलों में ई-लाइब्रेरी खोली जाए।

उन्होंने मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि थानेसर विस क्षेत्र के गांव भवानी खेड़ा, तिगरी खालसा, हथीरा को अपग्रेड किया है और थानेसर शहर व किरमच के स्कूल का नया भवन बनाया है।

थानेसर नगर परिषद का कार्यालय मुख्य बाजार में है, जहां पर ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है, उन्होंने विधानसभा में मांग की है कि रेलवे रोड पर हुडा विभाग की 7 एकड़ भूमि पर नगर परिषद का नया भवन, मल्टी स्टोरी पार्किंग, बैंक स्कवेयर व रेहड़ी मार्किट का निर्माण किया जाए, जय भारती स्कूल थानेसर से नरकातारी तक सडक़ को चौड़ा व नव निर्माण किया जाना है, इस कार्य को जल्द से जल्द करवाया जाए, ज्योतिसर से थर्ड गेट तक सीसी सडक़ निर्माण कार्य को जल्द शुरु करवाया जाए, नए एसटीपी का निर्माण कार्य जल्द शुरु करवाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *