May 19, 2024
झज्जर शहर के आम आदमी पार्टी कार्यालय में पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढ़ाडा l पार्टी कार्यालय में पहुंचने पर अनुराग ढ़ाडा जिले के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया l
पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढ़ाडा ने कहा झज्जर जिले के गांव रेवाड़ी खेड़ा और छारा के किसान मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं किसानों की मांग है कि उनके खेतों से बिजली की लाइन गुजर रही है और सरकार उन्हें सर्किल का मुआवजा देने की बात कह रही है लेकिन किसानों का कहना है कि उन्हें मार्केट रेट का मुआवजा दिया जाए आज आम आदमी पार्टी ने मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों की मांगों का समर्थन किया है और आम आदमी पार्टी सरकार से मांग करती है कि किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए l
 किसान आंदोलन को लेकर भी बोले आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढ़ाडा कहा किसने की एमएसपी मांग जायज है और सरकार को चुनाव से पहले किसानों की एमएसपी गारंटी कानून की मांग को पूरा करना चाहिए आम आदमी पार्टी देश के अन्नदाता की मांगों का समर्थन करती है और साथ ही सरकार द्वारा किसानों के साथ बॉर्डर पर किए जा रहे अत्याचार की कड़े शब्दों में निंदा करती है l
देश का किसान अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से दिल्ली आना चाहता है लेकिन हरियाणा पुलिस किसानों के साथ अमानवीय व्यवहार कर रही है और किसानों के ऊपर एक्सपायर डेट के आशु गैस के गोले छोड़ रही है और पानी की बौछारें कर रही है और और पैलेट गन का प्रयोग किया जा रहा है जिससे किसानों के शरीर पर कई कई छेद हुए हैं अब कहा जा रहा है कि बॉर्डर पर ऐसी मशीने पुलिस द्वारा ले जाए जा रही हैं जिसकी धमनी से किसानों के कान भी खराब हो सकते हैं और ऐसी मशीनों का प्रयोग दुश्मनों के खिलाफ किया जाता है लेकिन सरकार किसानों के साथ जिस तरीके से दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है इसकी जितनी भी निंदा की जाए वो काम है और अगर भाजपा को लगता है कि देश के अन्नदाता के ऊपर अत्याचार करके वो चुनाव जीत जाएंगे तो ये भाजपा की बहुत बड़ी गलतफहमी होगी l
इंडिया गठबंधन के भविष्य को लेकर भी बोले आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढ़ाडा कहा आम आदमी पार्टी चुनाव जीतने के लिए लड़ती है और इंडिया गठबंधन मजबूत है और हम विश्वास रखते हैं कि इंडिया गठबंधन में बहुत जल्द सीट शेयरिंग पर समझौता होगा और साथ ही कांग्रेस पार्टी को समय भी दिया है कि वो गठबंधन पर विचार विमर्श और चर्चा करें और किसी ना किसी मुकाम पर पहुंचे और हरियाणा में हमने बार-बार कहा है कि किसी भी नेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *