March 29, 2024

उत्तर प्रदेश चुनावों को लेकर आए तमाम एग्जिट पोल्स में पिछड़ती दिख रही अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने अब काउंटिंग से पहले धांधली का आरोप लगाया है।

सपा अध्यक्ष ने मंगलवार को लखनऊ में बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई गंभीर आरोप लगाए तो उन्होंने इसे लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई बताते हुए क्रांति से बदलाव की बात कही है।

पूर्व सीएम ने यूपी चुनाव के 10 मार्च को आने वाले नतीजों से पहले अंतिम चरण में बनारस में ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा कि, ‘प्रमुख सचिव जगह-जगह डीएम को फ़ोन करके कह रहे हैं कि जहां बीजेपी हारे वहां काउंटिंग धीरे करें. पिछले चुनाव में 47 सीटें ऐसी हैं जहां 5000 के कम फ़ासले से बीजेपी जीती थी. बनारस में एक गाड़ी पकड़ी गई दो गाड़ियां भाग गई हैं.’

उन्‍होंने सवाल किया कि क्या वजह है बिना सुरक्षा ईवीएम ले जाए जा रही हैं, अगर ईवीएम को आपको हटाना है तो प्रत्याशी को बताएं?

एक ट्वीट में अखिलेश ने कहा, “वाराणसी में EVM पकड़े जाने का समाचार उप्र की हर विधानसभा को चौकन्ना रहने का संदेश दे रहा है। मतगणना में धांधली की कोशिश को नाकाम करने के लिए सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशी और समर्थक अपने-अपने कैमरों के साथ तैयार रहें। युवा लोकतंत्र व भविष्य की रक्षा के लिए मतगणना में सिपाही बने!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *