April 29, 2024

हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने कांग्रेस पार्टी से नाराज होकर लोकसभा चुनाव से पहले पैर पीछे खींच लिए हैं। यादव कांग्रेस ओबीसी सेल के राष्ट्रीय चेयरमैन और सीनियर नेता हैं।

कैप्टन ने गुरुग्राम लोकसभा सीट पर अपना जनसंपर्क अभियान भी बंद कर दिया हैं। वह गुरुग्राम सीट पर कैंडिडेट के आवेदन मांगे जाने से खासे नाराज हो गए हैं।

हालांकि पार्टी छोड़ने के सवाल पर कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि सोनिया गांधी उनकी नेता हैं और जब तक वह हैं, तब तक वह पार्टी नहीं छोड़ेंगे। चाहे उन्हें पार्टी में प्राइमरी कार्यकर्ता के तौर पर ही काम करना क्यों ना पड़े।

कैप्टन कह चुके हैं कि वह ही ऐसे नेता हैं, जिन्होंने अभी तक साढ़े 400 गांवों का दौरा किया है। उनके अलावा दीपेंद्र हुड्‌डा ही इस प्रकार का दौरा कर रहे हैं।

कैप्टन ने कहा कि जिस प्रकार से सोनिया गांधी ने यूपीए चेयरपर्सन के तौर पर 10 साल काम करते हुए पार्टी को सत्ता में लाने का काम किया, आज उसके बिल्कुल उलट काम हो रहा है। उनका इशारा पार्टी के सीनियर नेताओं की तरफ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *