May 18, 2024

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि प्रदेश में चुनावों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए प्रत्येक मतदाता को चुनाव आयोग का सहयोग करना चाहिए। इस प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया को सहज व सुगम बनाने के लिए हरियाणा राज्य चुनाव कार्यालय की तरफ से व्यापक स्तर पर प्रबंध किए है।

इतना ही नहीं चुनाव कार्यालय की तरफ से मतदाताओं को घर बैठे तमाम जानकारियां देने के लिए 7 प्रकार के ऑन लाईन एप्प भी तैयार किए है। इस प्रदेश में चुनाव कार्यालय को पूर्णत्या आधुनिक बनाया गया है।

मुख्य सचिव संजीव कौशल वीरवार को कुरुक्षेत्र अग्रसेन पब्लिक स्कूल के सभागार मेें हरियाणा राज्य निर्वाचन कार्यालय की तरफ से राष्टï्रीय मतदाता दिवस पर 14वें राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इससे पहले मुख्य सचिव संजीव कौशल, हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी एवं प्रधान सचिव अनुराग अग्रवाल ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया और कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की राज्य स्तरीय पेंटिंग, फोटो, सकल्पचर प्रदर्शनी का उदघाटन किया।

इसके उपरांत मुख्य सचिव ने सूचना प्रसारण मंत्रालय की तरफ से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया। मुख्य सचिव ने राष्टï्रीय मतदाता दिवस पर हरियाणा राज्य चुनाव कार्यालय के कैलेंडर का भी विमोचन किया।

मुख्य सचिव ने दीप शिखा प्रज्ज्वलित करके विधिवत रूप से 14वें राज्य स्तरीय राष्टï्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया और अग्रसेन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी और अत्री गु्रप के कलाकार सौरव शर्मा ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी तथा अग्रसेन स्कूल के विद्यार्थियोंं ने लोक नृत्यों के साथ-साथ अन्य कलाकारों ने रागनी और नाटक के माध्यम से मतदाताओं को मत का प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया।

मुख्य सचिव ने राष्टï्रीय मतदाता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को हुई थी। इस आयोग की स्थापना के बाद युवाओं को चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए पहली बार वर्ष 2011 में राष्टï्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। यह राष्टï्रीय मतदाता दिवस 1950 में भारत के चुनाव आयोग के स्थापना के दिन को चिन्न्हित करने के लिए मनाया जाता है।

देश की जनता के लिए मतदान सबसे महत्वपूर्ण अधिकारों में से एक है। इस वर्ष 2024 में राष्टï्रीय मतदाता दिवस की थीम वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम के बारे में लगातार जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य निर्वाचन कार्यालय को आधुनिक स्वरूप देने का कार्य किया गया है। इस विभाग की तरफ से 7 ऑन लाईन एप्लीकेशन तैयार किए गए है जिनमें हैल्प लाईन, सुक्ष्म ईसीआई क्यू मैनेजमेंट, सी विजिल, वोटर टर्न आउट, अपने प्रत्याशी के बारे में जाने, चुनाव सीजर मैनेजमेंट सिस्टम शामिल है। इन एप्लीकेशन से मतदाताओं को घर बैठे तमाम जानकारियां उपलब्ध करवाने की सुविधा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *