May 18, 2024
आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि 28 जनवरी को अरविंद केजरीवाल हरियाणा में बदलाव का बिगुल बजाएंगे। गुप्ता ने कहा कि पूरा हरियाणा भय, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई की मार से जूझ रहा है।
अब लोग भाजपा और जजपा की सरकार से तंग आ चुके हैं और हरियाणा में बदलाव चाहते हैं। इस बदलाव की शुरुआत जींद की धरती से होगी और अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 28 जनवरी को इसका आगाज करेंगे।

जींद में बार एसोसिएशन में पहुंचे सुशील गुप्ता ने वकीलों को बदलाव रैली में आने का नेता दिया। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुशील गुप्ता ने कहा कि जिस तरह पंजाब के लोगों ने बड़े-बड़े धुरंधरों को हराकर आम आदमी पार्टी के सामान्य प्रत्याशियों को जिताया था, उसी तरह हरियाणा में भी सभी बड़े चेहरे हारेंगे और आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।

गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों और 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने में सक्षम है। पूरे हरियाणा में पार्टी का संगठन मजबूत तरीके से खड़ा हो चुका है। फिर भी इंडिया गठबंधन होता है तो उसमें कितनी सीटों पर कौन सी पार्टी चुनाव लड़ेगी, इसका फैसला हाईकमान करेगा।

क्या पंजाब सरकार हरियाणा को एसवाईएल का पानी देगी, इस पर सुशील गुप्ता ने कहा कि पानी देने का अधिकार केंद्र सरकार का है। हरियाणा को पानी भाखड़ा डैम से मिलना है और भाखड़ा डैम केंद्र सरकार के अधीन है। गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले रेवाड़ी में कहा था कि देश का 65 फीसदी पानी बहकर पाकिस्तान में जा रहा है।

वह इस पानी को रोकेंगे और पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के खेतों की प्यास बुझायेंगे। लेकिन पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री मोदी ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। मोदी सरकार सिर्फ झूठी बातें कहकर लोगों को बहक रही है। हरियाणा के लोगों की प्यास बुझाने का काम केंद्र की मोदी सरकार को जल्द करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *