May 18, 2024

भारत को विकसित बनाने के संकल्प को लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार को नगर निगम के वार्ड नंबर 4 के कुण्डी तालाब, अनिल राणा के घर के सामने मैदान, जगाधरी में पहुंची।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल मुख्य अतिथि व निवर्तमान मेयर मदन चौहान विशिष्ट अतिथि रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल, विशिष्ट अतिथि मदन चौहान व अन्य अतिथियों ने योजनाओं की जानकारी लेने, पीएमएवाई, पीएम स्वनिधि, परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण समेत विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और सरकार की योजनाओं का लाभ ले चुके लाभार्थियों से बातचीत की।

इस दौरान ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से काफी लोगों को मौके पर ही सरकारी योजनाओं को लाभ दिया गया। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से वंचित लाभार्थियों को चिन्हित कर गांव -शहर जाकर योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले साढ़े नौ सालों में देश में हुए परिवर्तन को हर व्यक्ति महसूस कर रहा है। दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है। देश में विकास की बड़ी-बड़ी योजनाएं देश में शुरू हुई हैं। गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के समाज के हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है।

उन्होने कहा कि ‘मोदी जी की गारंटी वैन’ हर एक नागरिक के जीवन में सुरक्षा, समृद्धि और खुशहाली की वाहक है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को भारत को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलाई।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश विकास की और बढ़ रहा है, 2047 तक विकसित भारत होगा, समान रूप से विकास हो रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ परिवारों को मकान बना कर दिए, 10 करोड़ परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिए गए।

स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ रखने के लिए सभी को अपने आस पास की सफाई रखनी बहुत जरूरी है, फिट इंडिया करने के लिए सभी नागरिकों का स्वस्थ होना जरूरी है, विकसित होने के लिए सभी का योगदान होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *