May 18, 2024

हरियाणा में IPS ऑफिसर्स के प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है। एडवोकेट जनरल (AG) की राय मिलने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुख्य सचिव संजीव कौशल को डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (DPC) बुलाने की मंजूरी दे दी है।

इसके बाद 1991 बैच के IPS ऑफिसर्स को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी। दरअसल प्रमोशन को लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने पहले इस फाइल पर गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद से कई सवाल पूछे थे।

उसके बाद उन्होंने नियमों का हवाला देते हुए एडवोकेट जनरल की राय लेने की सिफारिश की थी। गृह मंत्री ने एडवोकेट जनरल से राय मांग ली।

अब एडवोकेट जनरल ने राय दी कि सरकार नियमों के तहत प्रमोशन करने के लिए अधिकृत है। इस राय के बाद विज ने फाइल मुख्यमंत्री के पास भेजी थी।

हरियाणा में इस समय 1991 बैच के आलोक कुमार राय और एसके जैन को DGP रैंक में प्रमोट होना है।

इसी तरह 1997 बैच के अमिताभ ढिल्लों और संजय कुमार को एडीजीपी रैंक, 2006 बैच के शशांक आनंद, अश्विन शेणवी, डॉ. अरुण सिंह, अशोक कुमार, ओमप्रकाश को आईजी और 2010 बैच के सुलोचना गजराज, संगीता कालिया, राजेश दुग्गल और सुरेंद्र पाल सिंह को डीआईजी रैंक में प्रमोशन होनी है।

विवाद के कारण ये सभी पदोन्नतियां रुकी हुई हैं। हालांकि 1996 बैच के आईपीएस अफसरों को एडीजीपी रैंक में प्रमोशन दी जा चुकी है मगर उन्हें सिर्फ रैंक मिला है, वेतनमान नहीं मिला है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *