May 18, 2024

हरियाणा कांग्रेस संगठन के गठन की कवायद शुरू हो गई है। अगले माह 14 जनवरी को इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश व केंद्रीय नेताओं के बीच मीटिंग डेट तय की गई है।

पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के साथ रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा, किरण चौधरी (SRK) इसमें शामिल होंगे।

हालांकि अभी बिना संगठन के ही हरियाणा कांग्रेस के नेता चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

इसी को लेकर आज चंडीगढ़ में कांग्रेस की जनरल हाउस की मीटिंग बुलाई गई है। इस मीटिंग में घर घर कांग्रेस अभियान को लेकर मंथन किया जाएगा।

पार्टी के प्रभारी दीपक बाबरिया इस अभियान को सफल बनाने के लिए वह पार्टी के नेताओं की ड्यूटी लगाएंगे।

कांग्रेस की जनरल हाउस की बैठक में सभी मौजूदा व पूर्व सांसदों-विधायकों, 2019 में कांग्रेस टिकट पर लोकसभा व विधानसभा चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट्स के अलावा महिला कांग्रेस, सेवादल, यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई के पदाधिकारियों सहित सभी वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया है।

बैठक में घर-घर कांग्रेस कार्यक्रम के लिए जिलावार नेताओं की ड्यूटी भी तय की जाएगी।

कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस पर आरंभ किए गए डोनेट फॉर देश अभियान में हरियाणा के कार्यकर्ताओं ने सबसे अधिक दान दिया है।

कांग्रेस हाईकमान द्वारा जारी सूची के अनुसार, दान देने वाले कांग्रेसियों में हरियाणा दूसरे स्थान पर है, जबकि पहले स्थान पर तेलंगाना राज्य है, जहां हाल ही में कांग्रेस की सरकार बनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *