May 18, 2024

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सारे देश को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं और ऐसी योजनाएं लेकर आ रहे हैं कि हम आत्मनिर्भर बने। एक अप्रैल से लुईस ब्रैल भवन में दृष्टिहीनों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य प्रारंभ किया है जोकि काबिले तारीफ है।

विज रविवार दोपहर दशहरा ग्राउंड के समक्ष लुईस ब्रैल भवन में नेशनल फेडरेशन ऑफ ब्लाइंड द्वारा लुईस ब्रैल की जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि संबोधन दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि दृष्टिहीनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जो योगदान फेडरेशन द्वारा उनसे मांगा गया है उसके लिए वह 10 लाख रुपए अपने स्वैच्छिक कोष से उन्हें प्रदान करते हैं।

उन्होंने दृष्टिहीनों की समस्या को लेकर प्रदेश सरकार के साथ एक बैठक भी जल्द कराने का आश्वासन दिया।

विज ने कहा कि आज लुईस ब्रैल की जयंती मनाई जा रही है जिन्होंने दृष्टिहीनों को आंखें दी है, दृष्टिहीन उनकी वजह से पढ़ सकते हैं और अपनी बात कह सकते हैं।

उनका दर्जा परमात्मा से भी ऊंचा है। परमात्मा से अगर कोई कमी रह गई तो उन्होंने उसे पूरा करने का कार्य किया है।

उन्होंने बताया वह इस भवन में पहले भी कार्यक्रमों में आ चुके हैं और उन्हें यहां की कठिनाइयों का आभास है। जितना वह सहयोग कर सकते है उन्होंने किया और आगे भी वह सहयोग करते रहेंगे।

इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर फेडरेशन के अध्यक्ष विजय कुमार, महासचिव ओम प्रकाश, कोषाध्यक्ष हरिओम एवं अन्य द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।

गृह मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान बेहतर कार्य करने वाले विद्यार्थियों व भिन्न-भिन्न वर्गों से लोगों को सम्मानित भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *