May 18, 2024

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा एवं उद्घाटन के उपलक्ष्य पर अम्बाला छावनी में आगामी 14 जनवरी को भव्य “श्रीराम यात्रा” का आयोजन किया जाएगा।

श्री विज गुरुवार दोपहर अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में “श्रीराम यात्रा” की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 14 जनवरी को श्रीराम यात्रा प्रात : 11 बजे सुभाष पार्क से पैदल निकाली जाएगी जोकि छावनी के सदर बाजार एवं अन्य क्षेत्रों से होती हुई वापस सुभाष पार्क में संपन्न होगी।

यात्रा के दौरान पैदल चलते हुए भजनों पर रामलला का गुणगान करेंगे। यात्रा में बढ़चढ़ कर शामिल होने के लिए सभी वर्गों से आह्वान किया जाएगा। बैठक के दौरान श्रीराम यात्रा के आयोजन को लेकर जिम्मेवारियां सौंपी गई।

वहीं, गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के 22 जनवरी को शुभारंभ एवं प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बाद एसी स्पेशल ट्रेन “अयोध्या यात्रा” के लिए अम्बाला छावनी से अयोध्या के लिए चलाई जाएगी। ट्रेन में अम्बाला छावनी से हजारों भक्त श्रीराम मंदिर दर्शनों के लिए इस ट्रेन में रवाना होंगे।

उन्होंने बताया कि स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे से बातचीत की जा रही है और जल्द ही स्पेशल ट्रेन चलाने की तारीख तय की जाएगी। ट्रेन में पैंट्री एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि ट्रेन से हजारों की संख्या में श्रद्धालु बढ़-चढ़कर रामलला के दर्शनों हेतु अम्बाला छावनी से अयोध्या के लिए रवाना होगी।

बैठक के दौरान जसबीर जस्सी, ललित चौधरी, ओम सहगल, राजीव गुप्ता डिम्पल, किरणपाल चौहान, किरपाल सिंह अरोड़ा, अजय बवेजा, ललता प्रसाद, मदनलाल शर्मा, बब्बू सोनी, रामबाबू यादव, अनिल कौशल, बलविंद्र सिंह शाहपुर, सुदर्शन सिंह सहगल, बीएस बिंद्रा, श्याम सुंदर अरोड़ा, नीलम शर्मा, राजीव जैन, डब्बू बिंद्रा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *