May 18, 2024

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला की साइंस इंडस्ट्री पर अम्बाला का सबकुछ निर्भर करता है, उद्यमियों को बढ़ावा मिले इसके लिए राज्य सरकार साहा ग्रोथ सेंटर के विस्तार हेतु 2300 एकड़ भूमि की खरीद करने जा रही है। साइंस इंडस्ट्री के लिए ट्रांसपोर्टेशन बेहतर हो, इसके लिए ईर्स्टन डेडीकेटिड फ्रेट कॉरिडोर पर नए फ्रेट टर्मिनल निर्माण की प्रक्रिया भी चल रही है।

श्री विज बीती देर रात अंबाला में असीमा (अम्बाला साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन) के डिजिटल डायरी के विमोचन कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि अम्बाला के साइंस उद्यमियों को संबोधित कर रहे थे।

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला की साइंस इंडस्ट्री द्वारा बनाए गए माइक्रोस्कोप या अन्य उपकरणों पर ही बड़े डाक्टर, इंजीनियर, स्पेस साइंटिस्ट व अन्य पढ़कर आगे बढ़े हैं। अम्बाला के विकास में साइंस  इंडस्ट्री का महत्वपूर्ण योगदान है।

उन्होंने कहा कि अम्बाला में इंडस्ट्री को बिजली, पानी, ट्रांसपोर्टेशन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है जिससे व्यापार में इजाफा हुआ है। अम्बाला को इस समय सड़कों के जाल से बुना जा रहा है। अम्बाला-साहा रोड को फोरलेन किया जा चुका है जिससे उद्यमियों का अम्बाला से साहा ग्रोथ सेंटर तक आना-जाना काफी आसान हो गया है। इसी तरह, अब रिंग रोड, अम्बाला से दिल्ली वाया शामली एक्सप्रेस-वे, अम्बाला-कालाअम्ब व अम्बाला-चंडीगढ़ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्रयास किए जा रहे हैं कि रिंग रोड को हाइवे नंबर 152-डी से जोड़ा जा सके।

साइंस इंडस्ट्री के लिए अम्बाला में बेहतर ढांचा उपलब्ध : विज

श्री विज ने कहा कि “अमेरिका इसलिए अमीर नहीं है कि उसकी सड़के अच्छी है, उसकी सड़के अच्छी है इसलिए अमेरिका अमीर है”, हम बेहतर ढांचा उपलब्ध कराते हैं तो इसका लाभ अम्बाला की साइंस इंडस्ट्री को मिलेगा। अब हमने अम्बाला में डोमेस्टिक एयरपोर्ट का भी काम प्रारंभ कर दिया है और कोशिश है कि चार-पांच माह में विमान सेवा यहां से प्रारंभ की जा सके। अम्बाला में हमने बिजली व पानी की समस्या को दूर किया, आज अम्बाला में बिजली, पानी, सड़के व अन्य सुविधाएं हैं और एक इंडस्ट्री के लिए जो सुविधाएं चाहिए वह यहां उपलब्ध है।

हिंदी में नए कोर्स प्रारंभ करवाए ताकि मात्र भाषा में इसे अच्छी तरह समझा जा सके : विज

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि साइंस इंडस्ट्री आज स्किल लेबर की समस्या से जूझ रही है जोकि इंडस्ट्री के लिए दिक्कत की बात है। जब वह तकनीकी शिक्षा मंत्री थे तब उन्होंने अम्बाला में दो कोर्स हिंदी में शुरू करने के आदेश दिए ताकि मात्र भाषा में चीजों को अच्छी तरह से समझा जा सके। अब नई शिक्षा नीति में प्रावधान है कि हम अपनी मात्रभाषा में विषयों को पढ़ सकते है, इसलिए उन्होंने इसकी शुरूआत की। इसी तरह, उन्होंने जीएमएन कालेज में बीएससी नर्सिंग और एमपीएचडब्ल्यू की इजाजत दिलवाई जिससे अम्बाला के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सकेगी।

बाढ़ से इंडस्ट्री एरिया को बचाने के लिए नया तटबंध मंजूर करवाया : विज

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अभी कुछ माह पहले बाढ़ से अम्बाला छावनी के इंडस्ट्री एरिया को काफी नुक्सान हुआ है। दोबारा बाढ़ न आए इसके लिए टांगरी नदी पर इंडस्ट्री एरिया छोर पर नया तटबंध बनाया जाएगा और इसकी मंजूरी सरकार से दिलवाई गई है। बाढ़ से आगे नुक्सान न हो ऐसी कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *