May 18, 2024

हरियाणा के फरीदाबाद में नूंह हिंसा के आरोपी बिट्‌टू बजरंगी के भाई को जलाने की कोशिश के मामले में पुलिस ने SIT बना दी है।

ACP क्राइम अमन यादव की अध्यक्षता में टीम जांच करेगी। SIT में थाना प्रबंधक सारन, पर्वतीय कॉलोनी चौकी इंचार्ज और क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी टीम के सदस्य है।

घायल महेश के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट द्वारा 164 CRPC के बयान कराए गए हैं।

गौ रक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी के भाई महेश को 13-14 दिसंबर की रात को जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी।

एक दर्जन बदमाशों ने बाबा मंडी स्थित चाचा चौक पर उन पर हमला किया। बदमाश वहां आए और पूछा कि तू बिट्‌टू बजरंगी का भाई है। महेश के हां बोलते हुए उन्होंने पेट्रोल छिड़ककर उसे आग लगा दी।

जिसके बाद वह झुलसी हालत में ही आधी रात को घर पहुंचा। जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

हालत बिगड़ने पर उसे फरीदाबाद के सिविल अस्पताल से दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

बिट्टू बजरंगी ने बताया कि उसे अंदाजा था की उसके भाई पर भी हमला कर बिट्टू बजरंगी को कमजोर किया जा सकता है और वही हुआ।

बिट्टू बजरंगी ने कहा की उस पर भी हमला ही सकता है। इस बारे में उन्होंने पुलिस को पहले ही बता दिया है।

बता दें कि बिट्‌टू बजरंगी को नूंह हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह जमानत पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *