May 11, 2024

मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना जनसम्पर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 में ब्रह्मसरोवर पुरुषोत्तमपुरा बाग में सूचना जनसम्पर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग की तरफ से हाई टेक राज्य स्तरीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

इस प्रदर्शनी में सरकार के 9 साल के प्रोजेक्ट को दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटक देख सकेंगे। इस राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन 17 दिसंबर से 24 दिसंबर तक किया जाएगा।

महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल मंगलवार को ब्रह्मसरोवर पुरुषोत्तमपुरा बाग में राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के स्थल का निरीक्षण करने के उपरांत अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल ने पुरुषोत्तमपुरा बाग श्रीकृष्ण अर्जुन के पास सूचना जनसम्पर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग की तरफ से लगने वाली राज्य स्तरीय प्रदर्शनी को लेकर उपायुक्त शांतनु शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त एवं केडीबी सीईओ अखिल पिलानी, केडीबी मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल, सूचना जनसम्पर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग के अतिरिक्त निदेशक डा. कुलदीप सैनी,संस्कृति अधिकारी हृदय कौशल के साथ बातचीत की और प्रदर्शनी को भव्य सुंदर बनाने के लिए कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 का आयोजन 7 से 24 दिसंबर तक किया जा रहा है। इस महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम 17 से 24 दिसंबर तक चलेंगे। इन मुख्य कार्यक्रमों में 17 दिसंबर को ही राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार की पिछले 9 सालों की उपलब्धियों, जनकल्याणकारी नीतियों और मुख्य बडे प्रोजेक्ट को प्रदर्शनी में दर्शाया जाएगा। इस प्रदर्शनी में म्हारा गांव जगमग गांव, हर घर नल से जल, परिवार पहचान पत्र, कृषि विभाग, बागवानी विभाग, लोकल अर्बन बॉडी, आईटीआई, कौशल विकास निगम, सेल्फ हेल्प ग्रुप, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड सहित अन्य विभागों के स्टॉल भी लगाएं जाएंगे।

इस प्रदर्शनी को आधुनिक तरीके से बनाने का कार्य एक निजी एजेंसी को सौंपा गया है। इस प्रदर्शनी में आने वाले पर्यटकों के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाएं जाएंगे। उन्होंने एजेंसी के अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश दिए है। यह प्रदर्शनी अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *