May 8, 2024

जिला पुलिस ने ट्रक मालिक से जबरन वसूली व छीनाझपटी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने ट्रक मलिक से जबरन वसूली व छीनाझपटी करने के आरोप में गुरनाम सिंह पुत्र राजिन्द्र सिंह वासी रायवाली थाना पंजोखरा जिला अम्बाला व जसबीर सिंह उर्फ़ सनी पुत्र सतपाल सिंह वासी डेरा बस्सी जिला मोहाली पंजाब को गिरफ्तार करने में सग्लाता हासिल की है।

            जानकरी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया की दिनांक 26 नवम्बर 2023 को थाना शाहबाद पुलिस को दिए अपने बयान में संजीव कुमार पुत्र महेंद्र सिंह वासी चांदपुर थाना कोतवाली जिला बिजनौर यूपी ने बताया कि उसके पास एक ट्रक नम्बर यूपी20-एसी-7862 है जिसपर ईश्वर चन्द वासी शेखपुरी मीना थाना चांदपुर ड्राईवर लगा हुआ है।

दिनांक 25 नवम्बर 2023 को समय करीब 10-15 बजे रात को वह तथा उसका ड्राईवर ट्रक में चावल लोड करके जालंधर से करनाल के लिए चले थे। दिनांक 26 नवम्बर को समय करीब 4 बजे सुबह उन्होंने नटराज पेप्सी ढाबा के सामने अपना ट्रक रोका तो तीन लड़के उसके ट्रक के पास आए और ड्राईवर से मोबाइल फोन माँगा जिसने कहा कि उसके पास फोन नही है।

उसके बाद आरोपियों ने ट्रक में चढ़कर उसका मोबाइल छीन लिया और उसके साथ-मारपीट करके उसे जबरदस्ती कार में बिठाकर ले गए। उन्होंने उससे जबरदस्ती दोस्तों से मोबाइल में पैसे डलवाने के लिए कहा जिसपर उसने रिश्तेदारों और दोस्तों से अलग-अलग किस्तों में 25 हजार रूपये उनके मोबाईल में डलवा दिए।

कार में सवार चारो  आरोपी उसको मिर्ची होटल के सामने छोड़कर भाग गये। जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक रिछपाल को सौंपी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी दी ।

दिनांक 28 नवम्बर 2023 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के मार्ग निर्देश में पीएसआई प्रमोद कुमार, सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र, हवलदार वीरन्द्र विक्रम, राम कुमार व हवलदार दिनेश कुमार की टीम ने ट्रक मलिक से जबरन वसूली व छीनाझपटी करने के आरोप में गुरनाम सिंह पुत्र राजिन्द्र सिंह वासी रायवाली थाना पंजोखरा जिला अम्बाला व जसबीर सिंह उर्फ़ सनी पुत्र सतपाल सिंह वासी डेरा बस्सी जिला मोहाली पंजाब को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों के कब्जे से 7 हजार रूपये की नकदी, छीना गया मोबाईल व वारदात में प्रयोग लोहे का पाना बरामद किया गया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया । जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *