April 27, 2024

श्री कपाल मोचन मेला इस बार श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेगा। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए श्राइन बोर्ड द्वारा विशेष तैयारियां की गई है। मेला परिसर में सफाई का विशेष प्रबंध करने पर जोर दिया गया है ताकि श्रद्घालुओं को भक्ति के साथ-साथ स्वच्छता में भी आनंद आए। उन्होंने कहा कि इस बार 600 नए अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था की गई है ।

चप्पे-चप्पे पर निगाह रखने के लिए अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है।
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने मंगलवार को जिला सचिवालय के सभागार  मेंं मीडिया से बातचीत की। उन्होंने 23 नवम्बर से 27 नवम्बर तक चलने वाले मेले की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेले में हर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा जाएगा, चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे रहेंगे। रात को भी दिन जैसा माहौल दिखाई देगा।

बिजली व्यवस्था दुरूस्त रहेगी।  लोगों के मनोरंजन के लिए जिला सूचना, जन सम्पर्क,भाषा एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा स्टेज पर धार्मिक, सामाजिक व देशभक्ति से प्रेरित गीत प्रस्तुत किए जाएगे। उन्होंने कहा कि पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए नजदीक के जिलों से बसों की व्यवस्था की गई है, वहीं स्थानीय बसों के भी फेरों को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्किंग से मेले तक आने के लिए बुजुर्गों के लिए ई-रिक्शा का प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि मेले में किसी प्रकार की दिक्कत नही आने दी जाएगी।

उन्होंने मीडिया को बताया कि इस मेले का शुभारम्भ 23 नवम्बर वीरवार को अम्बाला मण्डल की आयुक्त रेणु एस फुलिया द्वारा दोपहर 12 बजे किया जाएगा। इस मौके पर उनके द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया जाएगा।  श्री कपाल मोचन मेले में देश के विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां के तीनों पवित्र सरोवरों-कपाल मोचन सरोवर, ऋण मोचन सरोवर व सूरज कुण्ड सरोवर में क्रमवार स्नान करने के लिए आते हैं। उन्होंने बताया कि इस मेले में करीब 6 से 8 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की सम्भावना है।  मेले को भव्य रूप से मनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

उपायुक्त ने  मीडिया को बताया कि मेला 126 एकड़ में फैला है। इसके 4 सैक्टर बनाए गए है, इन सैक्टरों में भण्डारा, दुकानें, मीडिया सैंटर आदि बनाए गए है।  उन्होंने बताया कि मेले में सफाई व्यवस्था, दवाईयों के प्रबन्ध, अस्थाई शौचालयों, पेयजल के प्रबन्ध, सडक़ों की मरम्मत, बिजली का प्रबन्ध, बैरिकेटिंग, पुलिस प्रबन्ध व अन्य प्रबन्धों को समय पर पूरा कर लिया है।

उन्होंने बताया कि मेले के लिए सभी व्यवस्था कर ली गई है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए है, भण्डारों व अन्य स्टालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। कोई मिलावटी सामान न बेचा जाए इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टाल लगाए गए है इन प्रदर्शनियों में राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी गई है। इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. सुनील कुमार बसताड़ा, एआईपीआरओ मनोज पांडेय सहित मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *