April 29, 2024

घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का दिल की गहराईयों से आभार है, जो करनाल शुगर मिल का नवीनीकरण किया गया है। इससे किसानों को काफी राहत मिली है।

पहले किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब नया प्लॉट लग जाने से राहत मिली है। उन्होंने 48वें पिराई सीजन की शुरूआत पर सभी किसानों व शुगर मिल प्रशासन को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि किसानों को पिराई सीजन के दौरान किसी तरह की परेशानी व दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके लिए अच्छी प्लॉनिंग की जाए। उन्होंने किसानों से भी गन्ने के पैदावार बढ़ाने का आह्वान किया।

विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने मिल की तरक्की और उसे प्रोफेशनल तरीके से चलाने के लिए शुभकामनाएं दी।

करनाल शुगर मिल के प्रबंध निदेशक हितेंद्र कुमार ने कहा कि इस पिराई सत्र में 55 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई के साथ 10 प्रतिशत चीनी रिकवरी का लक्ष्य रखा गया है। इस वर्ष 128 गावों में मिल के अधीन क्षेत्र में किसानों द्वारा 22,500 एकड़ में गन्ने की बिजाई की गई है।

उन्होंन कहा कि सर्दकालीन व बसंतकालीन बिजाई के लिए मिल में स्थापित टिश्यू कल्चर लैब में गन्ने की अलग किस्मों का शुद्ध बीज तैयार किया जाता है और किसानों को 1 रुपये के हिसाब से दिया जाता है।

करनाल शुगर मिल में पहली बार किसानों की सुविधा के लिए आनलाइन टोकन सिस्टम भी लागू किया जा रहा है, इससे किसान अपने घर बैठे अग्रीम टोकन लगा सकते हैं, इससे उन्हें घर बैठे ही लाईन नंबर अलॉट कर दिया जाएगा। प्रबंध निदेशक हितेंद्र कुमार ने कहा कि मिल को पूर्ण दक्षता से चलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि करनाल चीनी मिल द्वारा पहली बार सहकारी बैंक से चीनी गिरवी रखकर ली गई सीसी लिमिट का पूर्ण भुगतान कर दिया है व मिल द्वारा एफडी भी करवाई जा रही है। कार्यक्रम के दौरान मिल में गन्ना लेकर पहुंचे किसानों को भी सम्मानित किया गया।

इस दौरान घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, रोडवेज जीएम कुलदीप सिंह, डीएसपी नायब सिंह, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर एवं ब्राहम्ण सभा के प्रधान सुरेंद्र बड़ौता, पवन कल्याण, डायरेक्टर ओमपाल, गुरमेल, जोगिन्द्र, प्रकाश, संजय, राजपाल, गुरदयाल, डिप्टी सीई भजन लाल, सीडीओ रामपाल, एई शेखर राठी, भाजपा नेता ईलम सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारी व किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *