May 14, 2024

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश में सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास व हरियाणा एक-हरियाणवी एक की भावना से काम किया गया है।

पिछले 9 सालों में विकास की इतने अभूतपूर्व कार्य हुए हैं जितने पूर्व की सरकारों में नहीं हुए। विधानसभा अध्यक्ष आज लोक निर्माण विश्राम गृह नारायणगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने इस मौके पर सांसद श्री नायब सिंह सैनी के भाजपा का प्रदेशाध्यक्ष बनने की बधाई देते हुए कहा कि श्री नायब सैनी ने नारायणगढ़ से प्रतिनिधित्व किया है और भारतीय जनता पार्टी में उन्हें प्रदेशाध्यक्ष की जो जिम्मेवारी सौंपी है उसके लिए हर नारायणगढ़वासी, मतदाता व अन्य के लिए खुशी और गर्व की बात है।

इस मौके पर उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पूरे हरियाणा प्रदेश में जन संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जन संवाद का मतलब जनता से सीधा संवाद करना, उनकी दुख व तकलीफों को सुनकर उनको दूर करने का प्रयास करना है। पूरे प्रदेश के गांवों में जन संवाद कार्यक्रम किए जा रहे हैं उसी कड़ी में नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पांच गांवों में आज जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए है।

अलग-अलग जनसंवाद कार्यक्रमों में मंत्रीगण व विधायक जन संवाद कार्यक्रमों की अध्यक्षता करते हैं। इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल भी जन संवाद कार्यक्रमों में जाकर जनता से सीधा संवाद कर लोगों की समस्याओं का निवारण कर रहे हैं। जो शिकायतें इन जन संवाद कार्यक्रमों मे प्राप्त होती है उनको पोर्टल पर अपलोड किया जाता है और प्रयास किया जाता है कि एक माह के अंदर-अंदर उन समस्याओं का निवारण किया जाए ।

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि जन संवाद कार्यक्रमों में ग्रामीणों व लोगों की जो समस्याएं आएगीं उनको सुनकर उनका समाधान किया जायेगा। जन संवाद कार्यक्रमों के साकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछले 9 सालों में नये कीर्तिमान स्थापित किए गये हैं।

जिला स्तर पर मैडिकल कालेज खोलना, नये अस्पताल बनाना व इन्फ्रास्ट्रक्चर की सुविधा देने के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का विस्तार करना है। पिछली सरकार के मुकाबले स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में वर्तमान सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किए हैं।

गुप्ता ने इस मौके पर यह भी कहा कि विकास की दृष्टि से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में जितने विकास कार्य हुए हैं उतने पूर्व की सरकारों में नहीं हुए। भारतीय जनता पार्टी की जब सरकार बनी थी तो उस समय संकल्प लिया गया था कि सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास, हरियाणा एक-हरियाणवी एक के तहत पूरे प्रदेश में इस मूल मंत्र के साथ कार्य किए जाएगें।

उन्होने कहा कि पूर्व में जिन क्षेत्रों के  मुख्यमंत्री होते थे, चाहे वह भिवानी हो, हिसार हो, सिरसा हो, रोहतक हो, वहीं का विकास होता था। इतना ही नहीं हरियाणा का जो उत्तरी क्षेत्र है, वह विकास से अपेक्षित रहा है, आज हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में उत्तरी क्षेत्र जिसमें चाहे अम्बाला, पंचकूला, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर शामिल हों या दूसरी ओर के फरीदाबाद व गुरूग्राम हो सभी जगहो पर विकास कार्यों को समान रूप से करवाने का काम किया जा रहा है।

गुप्ता ने इस मौके पर यह भी कहा कि हरियाण प्रदेश में भतीजावाद, क्षेत्रवाद, परिवारवाद पर लगाम कसने का काम किया गया है। भर्तीयों में पारदर्शिता आई है, पहले की सरकारों में नौकरी कैसी मिलती थी और क्षेत्रवाद व पर्ची-खर्ची का जो सिस्टम था उस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोक लगाकर, आज योग्यता के आधार पर पारदर्शी तरीके से युवाओं को नौकरी मिल रही है।

पंचकूला जिले की बात करें तो वहां से 10 एचसीएस अधिकारी जो नियुक्त हुए है, उनमें से अधिकत्तर छोटे-छोटे गांवो से संबध रखते है और उन्हें योग्यता के आधार पर नौकरी मिली है, एक भी रूपया खर्च नहीं हुआ है, किसी भी तरह की कोई शिफरिश नहंी हुई है। योग्यता के आधार पर नौकरी मिलने से युवाओं में विश्वास पैदा हुआ है।

विधानसभा अध्यक्ष ने इस मौके पर यह भी कहा कि तबादलों में भी पारदर्शिता लाई गई है। ऑनलाईन प्रणाली से टीचरों का तबादला या अन्य तबादले है उसके साथ-साथ सभी कार्य पारदर्शी तरीके से किए जा रहे हैं। बुढापा पैंशन, विधवा पैंशन, दिव्यांग पैंशन जोकि पहले की सरकारों में 800 रूपये हुआ करती थी वह जनवरी 2024 मास से तीन हजार रूपये हो जाएगी।

पिछले 9 सालों में मुख्यमंंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में इस पैंशन में 2200 रूपये की वृद्धि की गई है यानि जनवरी 2024 से बुजुर्गों व सामाजिक पैशन लाभार्थीयों को तीन हजार पैंशन मिलेगी और पैंशन की राशी सीधे लाभार्थियों के खातों में स्थानांतरित की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *