April 29, 2024
अंबाला में आज सुबह हुई बारिश से एक तरफ जहां तापमान में गिरावट हुई है तो दूसरी तरफ मंडी में पड़ी किसानों की फसल फिर से भीग गई जिसने किसानों की चिंता और बढ़ा दी है, किसानों का कहना है की बाड़ की वजह से फसल को पहले ही काफी नुकसान हुआ था पहले से फसल की पैदावार भी इस बार कम है और फसल की कटाई करके हम इस उम्मीद से मंडी में लेकर आए थे कि अगर मौसम बदलता है तब भी फसल को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा
मंडी प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए किसानों ने कहा कि हमें यहां पर शेड तक नहीं मिला और बारिश की वजह से आज फसल पूरी तरह से भीग गई वहीं जो फसल बिकी है अभी तक उसका उठान भी नहीं हुआ है ।
मंडी की नालियों में पूरी तरह से गंदगी भरी हुई है और पोर्टल पर हमारी फसल कम एकड़ चढ़ी हुई है जबकि हमारे पास फसल ज्यादा है वहीं उन्होंने प्रशासन से भी मुआवजे की मांग की है।
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए अंबाला शहर अनाज मंडी के सेक्रेटरी ने बताया कि आज सुबह लगभग 2 घंटे बारिश हुई है लेकिन किसानों को इससे कोई नुकसान नहीं हुआ , मंडी की नालियों में पड़े गंद को साफ करने के लिए सफाई कर्मचारियों को लगा दिया गया है पिछले दो दिन से पोर्टल ना चलने की वजह से लिफ्टिंग नहीं हो पाई जिसकी वजह से मंडी में फसल रखने की जगह कम पड़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *