April 28, 2024

हरियाणा में पहला सरकारी हाई स्कूल, जहां अब बच्चे एयर कंडीशन रूम में बैठकर पढ़ाई करते हैं। गांव खेड़ी बूरा के स्कूल के सभी कक्षों को स्मार्ट कक्षा के रूप में विकसित किया गया है।

स्कूल में ओपन जिम, आधुनिक लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, आरओ पीने का पानी सहित डिजिटल स्क्रीन, पूरा कैंपस वाई-फाई से लैस किया गया है।

ग्रामीण परिवेश के बच्चे आधुनिक सुविधाओं के बीच सरकारी स्कूल में ऐसी मार्डन सुविधाएं जो नामी स्कूलों को भी मात देती नजर आ रही हैं।

प्रदेश के सरकारी स्कूलों की जो हालत है उसको देखकर जहां माता-पिता अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजने में संकोच करते हैं। ऐसे में अभिभावकों को अपने बच्चे भारी भरकम फीस देकर प्राइवेट स्कूलों में भेजते हैं।

दादरी जिले के गांव खेड़ी बूरा स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में सुविधाओं के साथ-साथ मार्डन सुविधाएं व पढ़ाई ऐसी कि प्राइवेट स्कूलों की सुविधाएं भी फीकी पड़ रही हैं।

स्कूल में कक्षा 6 से 10वीं तक सभी कक्षाओं में एसी लगे हैं तथा स्कूल में ओपन जिम, आधुनिक लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, आरओ को पीने का पानी सहित डिजिटल स्क्रीन व पूरा कैंपस वाई-फाई से लैस है।

स्कूल के हेड मास्टर विकास कुमार ने बताया कि स्कूल में मार्डन सुविधाएं देने में सरकार के साथ-साथ गांव निवासी जेबीटी शिक्षक राजेश का भी अहम रोल है।

शिक्षक ने अपने पिता मुंशीराम के स्वर्गवास होने के बाद उनकी पूरी पेंशन स्कूल में लगाने का निर्णय लिया और उनके प्रयासों से आज यह सरकारी स्कूल आधुनिक सुविधाओं से लैस है।

विशेष बात ये है कि सरकार द्वारा सौंदर्यीकरण में मामले में स्कूल को नंबर वन स्थान हासिल किया है।

जेबीटी शिक्षक राजेश द्वारा न केवल स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर के बेहतरी के लिए योगदान दिया जा रहा है, बल्कि विद्यार्थियों की भी खूब मदद की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *