May 13, 2024

पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा नशा तस्करी को रोकने हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना बराडा में दर्ज  मादक पदार्थो की तस्करी के मामले में 23 सितम्बर 2023 को थाना बराडा के पुलिस दल ने निरीक्षक गुलशन कुमार के नेतृत्व में तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी श्याम सुन्दर निवासी गावँ उगाला थाना बराडा जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 02 दिन का रिमाड प्राप्त किया। मामले मे अनुशंधान जारी है।

23 सितम्बर 2023 को थाना बराडा के पुलिस दल को सूचना मिली थी कि आरोपी नशीली दवाओं की तस्करी का कार्य करता है। सूचना के आधार पर थाना बराडा के पुलिस दल ने थाना बराडा क्षेत्र गाँव उगाला पुलिया के पास नाकाबंदी की थी। नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान पैदल आ रहे आरोपी की विधिपूर्वक तलाशी लेने पर उससे 5760 नशीली गोलियँा एवम 392 नशीले कैप्सूल्ज बरामद हुए।

आरोपी की पहचान श्याम सुन्दर निवासी गावँ उगाला थाना बराडा जिला अम्बाला के रूप में हुई जिसे उपरोक्त नशीली गोलियों व कैप्सूल्ज सहित गिरफ्तार कर थाना बराडा में तुरन्त मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी ।

अभी  तक वर्ष 2023 मे एन0डी0पी0एस के कुल मुकदमे 137 दर्ज है ।
कोमर्शियल के 31, मिडियम के 86, कम मात्रा के 20 मामले दर्ज किये जा कर कार्यवाही की गई है। जिसमे 244 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है।

अपराधिक रिकार्ड
1 मुकदमा न0 183 दिनांक 30 अक्तूबर 2005 धारा एक्साईज एक्ट थाना बराडा
2 मुकदमा न0 160 दिनांक 22 सितम्बर 2005 धार एक्साईज एक्ट थाना बराडा
3 मुकदमा न0 01 दिनांक 01 जनवरी 2001 अक्तूबर 2005 धारा 379 आई0पी0सी0 थाना बराडा
4 मुकदमा न0 181 दिनांक 02 अगस्त 2000 धारा 379 आई0पी0सी0 थाना शाहबाद (कुरूक्षेत्र)
5 मुकदमा न0 327 दिनांक 15 दिसम्बर 2000 धारा 379 आई0पी0सी0 थाना शाहबाद (कुरूक्षेत्र)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *