May 20, 2024
झज्जर के गांव सिकंदरपुर में आयोजित चश्मा वितरण कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ वही कार्यक्रम में पहुंचने पर ओमप्रकाश धनखड़ का ग्रामीणों ने किया गया जोरदार स्वागत वही कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती तक पूरे प्रदेश में भाजपा द्वारा कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और इसी कड़ी में सिकंदरपुर गांव में भी चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान पूनिया द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर दी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान पूनिया अमर्यादित बयान आया है जिनकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं उन्होंने मर्यादा की सभी हदे पार कर दी है
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर के खिलाफ ऐसी टिप्पणी करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और अपने बयान पर कायम रहना ये उससे भी बड़ा दुर्भाग्य है और यह भाषा ऐसी हो गई है कि शायद कांग्रेस में भारी बोखलाहट है इससे पूर्व कांग्रेस पार्टी के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जनता को श्राप देने की बात कही थी वो क्या ऋषि मुनि है जो जनता को श्राप देंगे ये साफ-साफ कांग्रेस पार्टी की बोखलाहट को दर्शा रहा है l
वहीं धनखड़ ने कहा कि हमारी पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया तो देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उसके लिए खेद प्रकट किया और हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रमेश बिधूड़ी को नोटिस देकर जवाब भी मांगा है हमने तो कार्रवाई की लेकिन कांग्रेस पार्टी ने क्या किया क्या उन्होंने सुरजेवाला के खिलाफ कार्रवाई की और अब उदयभान पूनिया पर क्या कार्रवाई करेंगे?
और जो दुर्भाग्यपूर्ण बयान कांग्रेस के नेता ने दिया है उसको लेकर सोनिया गांधी मल्लिकार्जुन खड़के और राहुल गांधी को पूरे देश से और प्रधानमंत्री से माफी मांगनी चाहिए और ऐसी भाषा का प्रयोग करके पूरे देश में कांग्रेस पार्टी का जन आधार खिसकता जा रहा है और आने वाले समय में इसका खामियाजा भी कांग्रेस पार्टी को भुगतना पड़ेगा
वही चुनावी राज्यों में राहुल गांधी की जनता को दी जा रही गारंटी ऊपर भी बोले ओमप्रकाश धनखड़ कहा पिछली बार भी राहुल गांधी जनता को गारंटी देकर आए थे उनका क्या हुआ जनता राहुल गांधी को ढूंढ रही है और अब राजस्थान में जाएंगे तो उन्हें पता चल जाएगा वही राहुल गांधी के कुली के वेष को लेकर भी बोले धनखड़ नौटंकीया करने से देश की जनता का दिल नहीं जीता जा सकता दिल जीतने के लिए देश की जनता कि आत्मा उतरना पड़ता है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *