May 18, 2024

मुख्यमंत्री ने अम्बाला शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के सवाल पर निर्देश दिए कि अम्बाला शहर में जल्द ही इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) बनाया जाएगा। इसका पैसा सरकार देगी। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम, करनाल की तर्ज पर यहां भी इंटिग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बने, ताकि ट्रैफिक व अपराधियों पर और पैनी नजर रखी जा सके।

मुख्यमंत्री ने जिला उपायुक्त को निर्देश दिए कि शहर का सर्वे करवाया जाए, जहां-जहां सीसीटीवी नहीं है, वहां सीसीटीवी लगाने की व्यवस्था की जाए। शहर की मार्किट में दुकानदार, अनाज मंडी में आढ़ती और बाजार में नगर निगम कैमरे लगाए। इन कैमरों को पुलिस इंटिग्रेडिट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से कंट्रोल करे।

जनसंवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने 6 लोगों की तत्काल पेंशन बनवाई। इनमें अश्विनी कुमार, विजय कुमार, रविंद्र कुमार, निजामुद्दीन और रोशनी देवी व एक अन्य शामिल हैं। इसके अतिरिक्त वार्ड-12 और 15 में कम्यूनिटी सेंटर की मांग पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फिजिब्लिटी चैक करने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ एक महिला ने इंतकाल का विषय उठाया तो मुख्यमंत्री ने जिला उपायुक्त डॉ. शालीन को जल्द से जल्द उसका इंतकाल प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए।

विधायक असीम गोयल ने किया मुख्यमंत्री का स्वागत
अम्बाला शहर के स्थानीय विधायक असीम गोयल नन्यौला ने एस.ए. जैन कालेज अम्बाला शहर के सभागार में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरियाणा का पहुंचने पर स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को निरंतरता में करवाने का काम किया जा रहा है।

इससे यहां की तस्वीर व तकदीर बदली है। ऐसी कईं परियोजनाओं को भी अमलीजामा पहनाने का काम किया गया है जोकि पूर्व की सरकारों में लम्बित थी। उन्होंने इस मौके पर अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र के तहत जो कुछ प्रोजैक्ट रूके हुए हैं उन्हें पूरा करवाने बारे आग्रह किया।

उन्होंने यह भी कहा कि आज पूरे हरियाणा में पारदर्शीता तरीके से व ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। जन संवाद कार्यक्रम में पुरूष पार्षदों ने मुख्यमंत्री को सम्मान का प्रतीक पगड़ी पहनाकर व महिला पार्षदों ने तलवार भेंट कर उनका यहां पहुंचने पर भव्य अभिनंदन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने एस.ए. जैन कालेज के प्रांगण में निर्मित कम्पयूटर विभाग का उद्घाटन भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *