April 29, 2024

हरियाणा/भव्या नारंग: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच के अनुरूप ड्रग फ्री हरियाणा के उद्देश्य को लेकर चल रही साइक्लोथॉन को डबवाली जिलाध्यक्ष भाजपा आदित्य देवीलाल ने डबवाली से रवाना किया। उन्होंने कहा कि हर किसी को हरियाणा को नशा मुक्त बनाने में अपना सक्रिय योगदान देना चाहिए।

जिलाध्यक्ष ने यह बात आज साइक्लोथॉन को डबवाली से सिरसा के लिए झंडी दिखाकर रवाना करने के दौरान कही।

इस अवसर पर एसडीएम डबवाली अभय सिंह सहित उपमंडल प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी व भारी संख्या में आमजन मौजूद रहे। यह साइक्लोथॉन यात्रा मंडी डबवाली से नशा के खिलाफ नारे लगाती हुई आगे बढ़ी। इसके उपरांत, गांव मांगेआना, पिपली, जगमालवाली, कालांवाली, डोगरांवाली, कुरंगावाली में पहुंची। साइक्लोथॉन का जगह-जगह भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। यात्रा के कालांवाली पहुंचने पर पूर्व विधायक बलकौर सिंह ने यात्रा का स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी नशे को जड़ से खत्म करने का संकल्प ले और अपनी ऊर्जा का प्रयोग सकारात्मक कार्यों में करें। साइक्लोथॉन से प्रदेश के कोने-कोने में ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश पहुंच रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आह्वान पर सरकार व जिला प्रशासन द्वारा निरंतर नशे के खिलाफ युवा शक्ति में नई चेतना लाने का सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक आज हरियाणा को बड़े गौरव के साथ देखता है, क्योंकि हरियाणा राज्य में अच्छे मेडल विजेता खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा कि साइकिल रैली रूपी इस जन जागरूकता यात्रा में बढ़-चढक़र हिस्सा लेकर हम नशे के खिलाफ संघर्ष को मजबूती प्रदान कर देश-प्रदेश की तरक्की में योगदान दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *