May 9, 2024

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रामपुर में 60 लाख रुपए की लागत से उत्तर भारत के पहले होम्योपैथिक मेडिकल कालेज के राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल का मंगलवार श्री गणेश कर क्षेत्रवासियों को इसकी सौगात दी।

गृह एवं आयुष मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर उपस्थित आपार जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि अम्बाला छावनी के सहरे में और एक नगीना जुड़ गया हैं। आप और हम मिलकर विकास को पूरी तरह से गति देने के लिए लगे हुए हैं। अम्बाला छावनी में चंदपुरा में 65 करोड़ रूपए की लागत से होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है।

आज जिस अस्पताल का उद्घाटन किया गया है वह मेडिकल कॉलेज बनने के बाद इस अस्पताल को वहां पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा किसी भी मेडिकल कॉलेज को क्रियान्वित करने से पहले एवं विद्यार्थियों को एडमिशन देने से पहले अस्पताल का दो साल पहले चलना जरूरी होता हैं।

आयुष मंत्री ने कहा कि अस्पताल के पास ही चंदपुरा में 65 करोड़ रुपए की लागत से जो मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है, हम चाहते है कि जिस दिन कॉलेज बनकर तैयार हो उसी दिन से वहां पर डॉक्टरों की एडमिशन शुरू हो। सामुदायिक भवन में जिस अस्पताल का आज उद्घाटन किया है उसे यहां पर स्थापित करने के लिए उन्होंने गांववासियों के सहयोग से कार्य किया हैं।

राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होगी, जिसमें 20 बैड के साथ-साथ दो प्राइवेट रूम, माईनर ओपीडी, डिलिवरी के लिए लेबर रूम के साथ-साथ यहां पर जल्द ही एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड मशीन भी उपलब्ध होगी। यह राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल हरियाणा से लगते प्रदेशों में पहला राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल हैं। मेरिट के आधार पर तथा निर्धारित मापदंडों के तहत यहां पर एडमिशन होगी।

इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर आयुष मंत्री अनिल विज का जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने इस दौरान अस्पताल प्रांगण में आयुष विभाग से संबंधित प्रदर्शनी व ओपीडी का भी अवलोकन किया। साथ ही साथ राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल में जो सुविधाएं उपलब्ध करवाई है उसका भी अवलोकन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *