May 20, 2024

मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A ने अपने कैंपेन कमेटी की पहली मीटिंग बुलाई है। यह बैठक दिल्ली के मिलाप बिल्डिंग में शाम 5 बजे से होगी।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और बिहार के CM नीतीश कुमार ने 28 विपक्षी दलों के साथ मुंबई में हुई मीटिंग में कहा था- गठबंधन के नेता इसी महीने से चुनावी कैंपेन शुरू करेंगे। 21 मेंबर्स वाली कैंपेन कमेटी की आज होने वाली बैठक में इसी मुद्दे पर नेता आगे का प्लान बनाएंगे।

इसके अलावा अलायंस ने 13 सितंबर को 14 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी की भी मीटिंग बुलाई है। यह बैठक NCP सुप्रीमो शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर होगी।

मुंबई में 1 सितंबर को हुई मीटिंग में अलायंस ने 5 कमेटियों का गठन किया था। इनमें कैंपेन कमेटी, कोऑर्डिनेशन/स्ट्रैटजी कमेटी, मीडिया, सोशल मीडिया और रिसर्च कमेटी शामिल हैं।

I.N.D.I.A गठबंधन की कैंपेन कमेटी के 21 सदस्यों के नाम हैं- गुरदीप सिंह सप्पल (कांग्रेस), संजय झा जद (यू), अनिल देसाई (एसएस), संजय यादव (RJD), पीसी चाको (NCP), चंपई सोरेन (झामुमो), किरणमय नंदा (सपा), संजय सिंह (AAP), अरुण कुमार (CPI-M), बिनॉय विश्वम (CPI), रिटायर्ड जस्टिस हसनैन मसूदी (NC), शाहिद सिद्दीकी (RLD), एनके प्रेमचंद्रन, (RSP), जी देवराजन (AIFB), रवि राय (CPI-ML), थिरुमावलन (VCK), केएम कादर मोइदीन (IUML), जोस के मणि (KC-M), तिरुचि शिवा (DMK), मेहबूब बेग (PDP) और TMC (नाम तय नहीं)।

विपक्ष की कोऑर्डिनेशन कमेटी में 1 CM, 1 डिप्टी CM, दो पूर्व CM, 5 राज्यसभा और 2 लोकसभा सांसदों को जगह दी गई है। इसके अलावा लेफ्ट से दो नेताओं को कमेटी में शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *