May 19, 2024

करनाल के घरौंडा पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने वन नेशन वन इलेक्शन को BJP का जुमला बता दिया है।

उदयभान ने कहा कि न तो चुनाव आयोग के पास इतनी EVM हैं और न ही देश में एक साथ चुनाव पॉसिबल है।

उदयभान रविवार देर शाम को घरौंडा के कम्युनिटी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे।

उदयभान ने विधानसभा टिकटों के बंटवारे को लेकर दो टूक जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सिर्फ मजबूत व जीतने वाले उम्मीदवार को ही टिकट मिलेगी, ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं।

कोटा सिस्टम पहले चलता था, लेकिन अबकी बार नहीं, क्योंकि पार्टी सर्वे करेगी और सर्वे में जिसकी स्थिति मजबूत होगी उसको पार्टी की तरफ से हरी झंडी मिल जाएगी।

वहीं इनेलो से संबंधित सवाल पर उदयभान ने कहा कि इनेलो का अस्तित्व नहीं है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि इनेलो I.N.D.I.A गठबंधन का भी हिस्सा नहीं है।

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि LPG पर सब्सिडी कर सरकार ने करोड़ों रुपए खजाने में भरे, डीजल पेट्रोल पर भारी टैक्स लगाकर जनता को लूटने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर पोर्टल को खत्म करेंगे, मुफ्त प्लाट योजना दोबारा शुरू करेंगे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *