May 19, 2024

हरियाणा के जींद में पुलिस ने नोट दोगुना करने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग को पकड़ा है। गैंग में शामिल नकली इंस्पेक्टर समेत 6 आरोपी शामिल हैं।

इनमें 3 आरोपी लोगों को नोट दोगुने करने का झांसा देकर अपने पास लाते। फिर नकली इंस्पेक्टर व उसके दो फर्जी पुलिस वाले साथी रेड कर देते। जिसके बाद लोगों का पैसा हड़प लिया जाता।

पुलिस ने इनसे 100-100 के नोटों की 25 गड्डी और दो फर्जी नंबर प्लेट बरामद की हैं। पकड़े गए चार आरोपी कैथल जिले के और दो आरोपी जींद जिले के हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान कैथल जिले के तितरम निवासी बलविंद्र उर्फ बिंदर, राजीव उर्फ बंटी, दीपक, निर्जन गांव निवासी हरिदास, जींद के जोगेंद्र नगर निवासी रमन और कैथल के धनौरी रोड निवासी अनिल के रूप में हुई है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि सफीदों रोड पर फ्लाईओवर के पास पांच-छह व्यक्ति खड़े हैं, जिनमें तीन लोग पुलिस की वर्दी पहने हुए हैं। बाकी एक ऑल्टो गाड़ी में बैठे हैं। ये लोग आने-जाने वाले लोगों को रुपए दोगुना करने का झांसा देकर ठगने की फिराक में है।

इस पर पुलिस ने टीम गठित कर मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और उनसे पूछताछ की। इनमें इंस्पेक्टर की वर्दी में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम बलविंद्र उर्फ बिंदर पुत्र ओमप्रकाश निवासी तितरम जिला कैथल बताया।

दूसरे व्यक्ति ने हरिदास पुत्र रामकिशन वासी निर्जन और तीसरे ने राजीव उर्फ बंटी पुत्र जगदीश निवासी तितरम बताया। तीनों पुलिस की वर्दी में थे तो उनसे उनकी आईडी मांगी गई तो वह दिखाने में नाकाम रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *