May 9, 2024

विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) की तीसरी बैठक आज से मुंबई में शुरू हो रही है।

ये बैठक दो दिन (31 अगस्त-1 सितंबर) चलेगी। शरद पवार ने कहा कि बैठक में 28 पार्टियों के करीब 63 नेता शामिल होंगे।

बैठक शुरू होने से पहले शाम 5 बजे राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसमें वे अडाणी मुद्दे पर बोलेंगे। इसके बाद 8 बजे उद्धव ठाकरे डिनर होस्ट करेंगे।

कल यानी 1 सितंबर को सुबह 10 बजे से आधिकारिक बैठक शुरू होगी। इसमें गठबंधन का लोगो (LOGO) और कन्वीनर (संयोजक) का नाम सामने आ सकता है।

सबसे प्रमुख ये तय होना है कि कौन सा दल, कहां से, कितनी सीटों पर चुनाव (सीट शेयरिंग) लड़ेगा। गठबंधन में शामिल दल कई राज्यों में एक-दूसरे के विरोधी हैं।

इससे पहले कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा था- लोकसभा चुनाव I.N.D.I.A. गठबंधन को जीत मिलने के बाद ही PM पद के लिए नाम तय किया जाएगा। चुनकर आए सांसद ही PM चुनेंगे।

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनके बेटे तेजस्वी यादव 29 अगस्त को, जबकि बंगाल CM ममता बनर्जी 30 अगस्त को मुंबई पहुंचीं।

ममता अमिताभ बच्चन और उनके परिवार से मिलीं। इसके बाद उन्होंने उद्धव ठाकरे को राखी बांधी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज सैफई से और तमिलनाडु CM एमके स्टालिन चेन्नई से मुंबई रवाना हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *