May 9, 2024

आज अम्बाला शहर में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सहसचिव व पूर्व मंत्री निर्मल सिंह जी व प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा की अध्यक्षता में बिजली आंदोलन किया गया। बिजली आंदोलन अम्बाला शहर की अनाज मंडी से शुरू हुआ जो की जलूस की शक्ल में शहर के मुख्य बाजारों से होता हुआ अम्बाला शहर के जगाधरी गेट पर खत्म हुआ।सोमवार को आंदोलनकारी साथियो को जगाधरी गेट पर संबोधित करते हुए निर्मल सिंह में कहा कि प्रदेश के लोग महंगे बिजली के बिलों की मार झेल रहे हैं । आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गांवों में घर घर जाकर लोगों को बिजली के मुद्दो पर जागरूक कर रहे हैं। आज पूरे प्रदेश में बिजली आंदोलन को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब व दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा में भी बिजली बिल माफ किए जाएं।अगर भाजपा सरकार ऐसा नही करती तो प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। आज दिल्ली में 80% और पंजाब में 90% घरों का बिजली बिल जीरो आ रहा है।

निर्मल सिंह ने कहा कि जब प्रदेश में एलईडी लाइटों का प्रचलन बढ़ा तो घरों में बिजली के बिल ज्यादा कैसे आ रहे हैं। जबकि एलईडी लाइट लगने के बाद बिजली के बिल कम होने चाहिए थे। प्रदेश की गठबंधन सरकार जानबूझकर घरों के बिजली के बिल 70 से 74 दिनों के बना कर भेज रही है, जिससे बिजली 7 रुपए से ज्यादा रेट में मिल रही है। उन्होंने कहा कि अब गठबंधन सरकार से मुक्ति पाने का समय आ गया है। सीएम खट्टर प्रदेश के सभी जिलों में घूम-घूम कर जनसंवाद के बहाने विदाई पार्टी ले रहे हैं। 2024 में प्रदेश की जनता पंजाब और दिल्ली की तरह प्रदेश से गठबंधन सरकार का सफाया करेगी।

इस अवसर पर कार्येकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा ने कहा कि गरीब लोगों के लिए बिजली का बिल भरना किस आफत से कम नहीं है। आम लोगों का 50 हजार से एक लाख रुपये तक का बिल आ रहा है। उन्होंने कहा कि जब पंजाब और दिल्ली में बिजली बिल माफ हो सकते हैं तो हरियाणा में क्यों नही? उन्होंने ने कहा कि पंजाब में 300 यूनिट बिजली मुफ्त, ट्यूबवेल की बिजली 24 घंटे दी जा रही है और सारे बकाया बिल माफ कर दिए हैं। दिल्ली में 80 प्रतिशत और पंजाब में 90 प्रतिशत घरों का बिजली बिल जीरो आता है। जबकि हरियाणा में 300 यूनिट का 1700 और 600 यूनिट का 3700 रुपये बिजली बिल भरना पड़ता है। इसके अलावा पंजाब में किसानों का 15 लाख ट्यूबवेलों को बिजली बिल जीरो आता है। बिजली बिलों को माफ करने का जादू सिर्फ अरविंद केजरीवाल के पास है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी वादे नहीं करती गारंटी देती है। प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही बिजली के बिल पहली कलम से होंगे किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार पहले महंगी बिजली और अब स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों को चूना लगा रही है। स्मार्ट मीटर का उपभोक्ताओं को कोई फायदा नहीं हो रहा है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद अब लोगों के कई गुना बिजली के बिल आ रहे हैं। स्मार्ट मीटर से प्रदेश के गरीब और जरूरतमंद लोगों का शोषण हो रहा है। हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के तुरंत बाद पंजाब की तर्ज पर बकाया बिजली के बिल माफ किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश के लोगों को बिजली बिलों से मुक्ति दिलाएगी। आज हरियाणा के सभी जिलों में बिजली पूरी तरफ से गुल और बिजली के बिल फुल हैं। प्रदेश की गठबंधन सरकार बिजली उत्पादन के झूठे आंकड़े पेश कर रही है। पूरे प्रदेश में बिजली उपभोक्ता बिजली की कमी से जूझ रहे हैं। गठबंधन सरकार पिछले साढ़े 8 सालों में प्रदेश में एक भी बिजली का संयंत्र नया नहीं लगा पाई।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों को लूटने के मकसद से बिजली बिलों पर एफएसए,फ्यूल,पता नही कौन कौन से चार्ज लगाएं गए है। उन्होंने प्रदेश सरकार के एफएसए चार्ज को जजिया कर बताया और इसे तुरंत वापस लेने की मांग की।

इसके अलावा,उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में बिजली फ्री देने,स्वास्थ्य सुविधा फ्री देने,शानदार स्कूलों में शिक्षा फ्री देने,बस में महिलाओं को फ्री यात्रा, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा फ्री देने और शहीदों के परिवारों को 1 करोड़ की सम्मान राशि देने का काम करती है। आजाद भारत में कोई भी पार्टी शहीदों के परिवार का सम्मान नहीं कर पाई। आम आदमी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो शहीदों के परिवार को एक करोड़ रूपया सम्मान राशि देती है। दिल्ली में सब कुछ मुफ्त देने के बाद भी आम आदमी पार्टी की सरकार मुनाफे में है। हरियाणा में कुछ भी फ्री नहीं फिर भी प्रदेश पर 3 लाख करोड़ रुपये का कर्जा है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की जनता आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की तरफ आशाओं भरी निगाहों से देख रही है। 2024 में पंजाब और दिल्ली के बाद हरियाणा में भी भारी बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *