May 19, 2024

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हरियाणा BJP ने अब तक का सबसे बड़ा चुनावी कैंपेन तैयार किया है। इसकी शुरुआत सितंबर से होगी। भाजपा इस कैंपेन के जरिए 4500 शक्ति केंद्र टारगेट करेगी।

इसमें पन्ना प्रमुख, मंडल, जिला और प्रदेश स्तरीय सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। यह घरों में जाकर केंद्र सरकार की 9 साल की योजनाओं के लाभार्थियों से मिलकर उनका फीडबैक लेंगे।

इस कैंपेन की सबसे अहम बात यह होगी कि इसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपनी पूरी कैबिनेट के साथ शामिल होंगे।

हरियाणा BJP के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ की ओर से यह दावा किया जा रहा है कि यह चुनावी कैंपेन हरियाणा का अब तक का सबसे बड़ा अभियान है। एक सप्ताह के इस अभियान में एक दिन ट्रेनिंग का होगा और 6 दिन सभी फील्ड में रहेंगे।

अल्पकालीन विस्तारक बूथों को मजबूती प्रदान करने के लिए लाभार्थियों से संपर्क करेंगे और मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को बताएंगे।

लोकसभा चुनाव 2024 को जीतने के लिए BJP इस मेगा प्लॉन के जरिए संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ विस्तार देने के लिए माइक्रो लेवल पर प्लान तैयार कर रही है।

धनखड़ ने बताया कि अल्पकालीन विस्तारक पार्टी के कार्य और संगठन के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

विस्तारक योजना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा के बाद जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। भाजपा के अल्पकालीन विस्तार हर बूथ पर जाकर पार्टी को मजबूत करने का काम काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *