May 18, 2024

इनेलो नेता अजय चौटाला के बयान पर मेयर मदन चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि वह बड़ा आदमी है, जो झूठे और बेबुनियाद आरोप लगा रहा है। वह अपने पिता और दादा के नाम पर राजनीति कर रहा है। मेरे तो न पिता ने राजनीति की और न ही दादा ने की। मैं तो बहुत गरीब घर से निकलकर आया हूं। न मेरे पिता विदेश में रहे। मेरे पिता तो एक मजदूर थे।

न उन्होंने कभी भ्रष्टाचार किया और न ही उन्होंने किया। जो लोग इस तरह के काम करते है। वह उनपर आरोप लगा रहे है। ऐसी मनघडंत बाते कर रहे है। जो अपने पिता व दादा के नाम पर राजनीति कर रहे है, उन्हें इस तरह की बातें करना शोभा नहीं देता। मेयर चौहान ने कहा कि हमने शहर का विकास कराने का काम किया है। हर वार्ड में करोड़ों रुपये के विकास कार्य कराए गए है और करोड़ों रुपये के ही काम अभी किए जा रहे है।

बीते चार साल में हमने निगम क्षेत्र में लगभग 400 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए है। सभी वार्डाें में पक्की गलियां व निकासी के लिए भूमिगत पाइप लाइन बनवाई है। अप्रूव्ड हुई 69 कॉलोनियों में विकास कार्य करवाए जा रहे है। इसके अलावा 92 और कॉलोनियों को अप्रूव्ड कराने का काम किया है। अब इन कॉलोनियों के लोगों को भी हर मूलभूत सुविधा देने का काम किया जाएगा। मेयर चौहान ने कहा कि हम शहर को व्यवस्थित तरीके से बसाने का काम कर रहे है।

सभी मार्गों पर जाम का कारण बनने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को शिफ्ट करने के लिए स्ट्रीट वेंडिंग जोन बनाए गए है। जल्द ही स्ट्रीट वेंडर्स इनमें शिफ्ट किए जाएंगे। सड़क किनारे वाहनों की मरम्मत करने वालों के लिए चांदपुर में ऑटो मार्केट बनाई जा रही है। शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था में सुधार किया गया है। अब हर मार्ग स्ट्रीट लाइटों से जगमग है। निगम एरिया में जल्द ही 42 हजार स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। इसके अलावा जल्द ही वार्ड एक से सात में 23 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाएं जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *