April 28, 2024

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आगामी रविवार को मतदान होना है और इससे ऐन पहले कवि और के संस्थापक सदस्य डॉ कुमार विश्‍वास (Kumar Vishwas) ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर बडे आरोप लगाएँ हैं.

एक न्यूज एजेंसी को दिए बयान में उन्होंने केजरीवाल को पंजाब में अलगाववादियों का समर्थक बताया है। बातचीत में कुमार विश्वास ने पुरानी दिनों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने (केजरीवाल ने) मुझसे कहा कि वह या तो वह (पंजाब के) मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के पहले पीएम बनेंगे।’

पूरा ब्यान:

‘समझना चाहिए कि वो कोई स्टेट नहीं है, एक इमोशन है। मैं सदा कहता हूं कि पंजाब कोई राज्य नहीं, बल्कि पंजाब एक भावना है। पंजाबियत एक भावना है पूरी दुनिया में। ऐसे में एक ऐसा आदमी जिसने एक समय मुझे यह तक कहा था कि जब मैंने उससे कहा था जो अलगाववादी संगठन हैं, जो खालिस्तानी मूवमेंट से जुड़े हुए लोग हैं। इनका साथ मत ले पिछले चुनाव में… तब उसने कहा था कि हो जाएगा तु चिंता मत कर। और कैसे चीफ मिनिस्ट बनेगा इसका भी फार्मूला उसने बताया था। भगवंत कौर फुलका जी को लड़वा दूंगा और पहुंच जाऊंगा। आज भी उसी पथ पर हैं…. और नहीं भी हैं तो वह पोपेट बैठा लेगा। ऐसे में उसने अचानक भयानक बातें बोलीं… जो कि सबको पता हैं। एक दिन तो मुझसे कहता है कि… किसी भी कीमत पर मुझे सरकार मिले.. सत्ता मिले।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *