May 18, 2024
रैली में राव इंद्रजीत सिंह ने उठाए थे सरकार पर सवाल बीपीएल राशन कार्ड कटने ,प्रॉपर्टी आईडी को लेकर भी उठाए थे सवाल इन मुद्दों पर भी बोले कृषि मंत्री जेपी दलाल यह आम जनता को तंग करने के लिए नहीं है नीतिया बल्कि जनसाधारण को सरकार की नीतियों का लाभ सीधा मिले उसके लिए बनाई गई है नीतियाँ बगैर बिचौलियों के मिले सारी सुविधाए, यह हमारी कोशिश दुनिया के विकसित देशों में यह सभी नीतियाँ लागू व्यवस्थाओं को लोकतंत्र में सही सिस्टम से चलाना,यह अच्छी बात बगैर किसी दखलंदाजी के सरकार की नीतियों का लाभ सभी लोगो को मिले, इसके लिए सरकार कर रही प्रयास सुधार एक नियंत्रण प्रक्रिया।
सुधार को कभी चुनाव को देखकर या जोड़कर नहीं चलना  चाहिए क़ृषि मंत्री जनहित के लिए किए जाते हैं सुधार व्यक्तिगत हित या पार्टी हित के लिए नहीं किए जाते सुधार इस सरकार में सबसे ज्यादा बिजली का हुआ सुधार,हर गांव में बिजली इस सरकार में सबसे ज्यादा बिजली चोरी हुई बंद,लाइन लॉस हुआ कम किसानों का भाव सीधा खाते में पहुंचता है पुरानी व्यवस्था के लोगों को हो सकती है दिक्कत लोकतंत्र के अंदर नई-नई प्रक्रिया के तहत होते रहने चाहिए सुधार लागू करने में कुछ समस्याएं आती हैं उन्हें दूर करने का करेंगे प्रयास।
महागठबंधन को लेकर बोले कृषि मंत्री जेपी दलाल लोकतंत्र के अंदर जनता होती है मालिक कुछ पार्टियों को होती है गलतफहमी इन सबके वोट मिलकर ज्यादा हो जाएंगे,ऐसा नहीं होता है जनता करती है फैसला,किस पार्टी को कौन सी नीतियों को अपना समर्थन देना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का बढ़ाया मान सम्मान दुनिया के अंदर हमारे नेतृत्व की बड़ी साख भारत का बढ़ा है रुतबा भारत की जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देगी आशीर्वाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *