April 19, 2024

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर गुरुवार को अंबाला पहुंचे। यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सूरजमुखी की फसल को कहीं भी MSP पर नहीं खरीदा जा रहा। हरियाणा में ही सरकार अच्छे दाम में खरीद कर रही है।

सरकार 4800 प्रति क्विंटल सूरजमुखी की फसल खरीद रही है। साथ ही भावांतर भरपाई योजना के तहत 1000 का अनुदान दिया जा रहा है।

कुछ लोग हमेशा परेशान रहते हैं। उन्होंने शाहबाद में किसानों द्वारा नेशनल हाईवे जाम करने पर कहा कि यह सही नहीं था।

गुज्जर ने कहा कि अपनी मांग को लेकर सरकार के समक्ष प्रदर्शन करना जायज है, लेकिन किसानों द्वारा जाम लगाना ठीक नहीं था। किसान जो कदम उठाएंगे वह उनका निर्णय है।

गठबंधन पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि चुनाव इकट्ठे लड़ेंगे या नहीं इसका निर्णय लेने का उनके पास कहां अधिकार है।

बहुमत JJP के पास भी नहीं था और हमारे पास भी नहीं था, लेकिन वादा दोनों करके आए थे। अभी तक जो हमारा समझौता है वह सरकार चलाने का है, चुनाव लड़ने का नहीं।

गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे या नहीं यह फैसला दोनों पार्टियों का आलाकमान करेगा।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बदौलत दुनिया भारत को सम्मान दे रही है, जो अपने-अपने बेमिसाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *