May 17, 2024

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के प्रयासों से सूरजमुखी की फसल बोने वाले किसानों को भारी राहत मिली है। किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए कई किलोमीटर दूर शहजादपुर और मुलाना अनाज मंडी नहीं जाना पड़ेगा।

गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अब जीटी रोड पर अम्बाला छावनी अनाज मंडी में सूरजमुखी फसल की खरीद होगी। गुरुवार को शाहपुर, मच्छौंडा, हरिपुर, घसीटपुर एवं कई गांवों से आए किसानों ने सूरजमुखी फसल का खरीद केंद्र अम्बाला छावनी अनाज मंडी बनाने पर गृह मंत्री अनिल विज का हार्दिक आभार जताया।

किसानों ने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से उनकी परेशानी दूर हुई है। पहले सूरजमुखी फसल की खरीद का केंद्र मुलाना एवं शहजादपुर बनाया गया था और अपनी फसल बेचने के लिए किसानों को कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। इस समस्या को लेकर गत दिनों किसानों ने गृह मंत्री अनिल विज से गुहार लगाई थी और जिसपर तुरंत संज्ञान लेते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कृषि मंत्री जेपी दलाल से बात कर अम्बाला छावनी अनाज मंडी में सूरजमुखी फसल का खरीद केंद्र स्थापित कराया।

अब छावनी अनाज मंडी के आसपास लगते गांवों के किसानों को कई किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ेगा। वहीं, किसानों ने सूरजमुखी की फसल को भावांतर योजना में शामिल करने पर भी गृह मंत्री अनिल विज का धन्यवाद जताया।

इस अवसर पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन बलविंद्र शाहपुर, किसान एवं वार्ड प्रधान राजबीर सिंह, किसान बलकार सैनी, कुलविंद्र सिंह, रंजीत सिंह, भोला, जसविंद्र सिंह, अवतार सिंह, दविंद्र सिंह, त्रिलोचन सिंह, पवन अरोड़ा, कुलदीप सिंह, करनैल सिंह सहित कई किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *