May 17, 2024
पलवल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 3 हथियार तस्करों को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार। 5 कट्टा देसी 315 बोर एवं 7 जिंदा कारतूस बरामद कर हथियार तस्करी के मंसूबों पर फेरा पानी पपला गैंग ने हरियाणा व राजस्थान हत्या, जानलेवा हमला, चोरी जैसे संगीन अपराधो की 17 वारदातो का दे चुके हैं अंजाम।
डीएसपी हेडक्वार्टर साकिर हुसैन जानकारी देते हुए बताया एसपी लोकेंद्र सिंह द्वारा जिला पुलिस को अवैध हथियार धारकों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हुए हैं। इसी कड़ी में कार्य करते हुए डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज हनीश खान की टीम को मुखबर खास की सूचना पर टोंका नहर पूल पर नाकाबन्दी करते हुए एक मोटर साईकिल RJ-02YS-2912 SPL पर तीन युवकों मोनू पुत्र अजय निवासी खरथल मण्डी हाल गुत्ती थाना बहरोड जिला अलवर राजस्थान,बीच में बैठे नरेन्द्र उर्फ लाल पुत्र रामअवतार निवासी जैनपुर बाँस थाना बहरोड जिला अलवर राजस्थान, एवं सबसे पिछे बैठे मन्जीत उर्फ ऋषि पुत्र हजारी लाल निवासी गुती थाना बहरोड जिला अलवर राजस्थान को काबू किया था।
जो आरोपी नरेन्द्र उर्फ लाला के पीठ पर लटके हुऐ काले बैग की तलाशी मे 3 देशी कट्टा 315 बोर वा तीन कारतूस जिन्दा 315 बोर, आरोपी मोनू पुत्र अजय की तलाशी में दो जिन्दा रोन्द 315 बोर एवं आरोपी मन्जीत की तलाशी मे दो जिन्दा रोन्द.315 बोर बरामद हुए।
गहन पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा अवैध हथियार गाँव भण्डीयारा राजस्थान से लाए गए हैं जिन्हें हथियारों की डिमांड पर सप्लाई करना था लेकिन पुलिस की प्रशंसनीय कार्यवाही ने अवैध हथियारों की सप्लाई की मंसूबों पर पानी फेर दिया। बरामद अवैध हथियार को लेकर आरोपीयों के खिलाफ अभियोग संख्या 88 दिनांक 29/05/23 धारा 25 (1) सी ई / 29बी / 54/59 आर्मज एक्ट थाना उटावड़ में पंजीबद्ध कर लिया गया। डीएसपी हेड क्वार्टर ने बताया कि बरामद अवैध हथियार के स्त्रोत एवंम नेटवर्क(जाल) का पता लगाने के लिये आरोपीयों को 02 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था। रिमाण्ड अवधि के दौरान आरोपियो से 02 अवैध हथियार बरामद हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *