April 29, 2024

केदारनाथ धाम के बाहर सोमवार को बर्फबारी हो रही है। तीर्थयात्री दर्शन के लिए छाता लेकर मंदिर पहुंच रहे हैं। रविवार को IMD ने अगले चार दिनों तक राज्य में खराब मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया था।

मौसम विभाग के मुताबिक, इन चार दिनों में ओलावृष्टि, 70 KMPH की रफ्तार से आंधी-तूफान और 3500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है।

वहीं, बर्फबारी को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने तीर्थयात्रियों से सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने लोगों से मौसम का पूर्वानुमान देखने के बाद यात्रा शुरू करने और किसी भी इमरजेंसी के लिए डायल 112 करने को कहा है।

केदारनाथ धाम में पिछले 13 दिनों से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। धाम में हिमपात का सिलसिला 18 अप्रैल से शुरू हुआ था।

मौसम विभाग के मुताबिक, देहरादून, पुणे, दिल्ली, भोपाल, जबलपुर, कोहिमा, भीलवाड़ा, जालंधर, बरेली, गया, और हरदोई में 2 और 3 मई को न्यूनतम तापमान 20 या उससे कम रहने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *