May 16, 2024

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या करने वालों का कनेक्शन पानीपत से जुड़ते ही यहां खुफिया एजेंसी हरकत में आ गई। यूपी और हरियाणा पुलिस अलर्ट मोड़ में है।

क्योंकि इस दोहरे हत्याकांड में ताबड़तोड़ गोलियां चलाने वाला एक आरोपी अरूण मौर्य है, जोकि पानीपत के विकास नगर का रहने वाला है। जिसका जन्म भी पानीपत में हुआ। 18 वर्षीय अरुण मौर्य 10वीं पास है। उस पर पानीपत में भी दो मुकदमे दर्ज हैं।

इसमें एक मुकदमा अवैध पिस्तौल समेत पकड़े जाने का और दूसरा मुकदमा एक गांव में मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का है। अरूण मौर्य की आपराधिक पृष्ठभूमि पानीपत से ही शुरू हुई थी। इसके बाद उसे जेल में अपराध की दुनिया के कई बड़े चेहरे मिले। बस यहीं से ही अरूण ने भी अपराध की दुनिया में अपना नाम कमाने और बड़े-बड़े कांड करने का फैसला लिया था।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक UP के गांव कादरवाड़ी जिला कासगंज से मथुरा प्रसाद अपने परिवार सहित पानीपत आया था। यहां वे विकास नगर में किराए के मकान में रहने लगे। मथुरा प्रसाद अपने बेटों दीपक, सुनील के साथ मेहनत मजदूरी करने लगा।

सभी ने खूब मेहनत की और 1995 में अपना मकान बना लिया। मथुरा प्रसाद, अरूण मौर्य का दादा है। जिसे वह बाबा कहता है। अरुण मौर्य कई वर्षों से पानीपत में अपने भाई व अन्य परिवार के लोगों के साथ रह रहा है।

गांव में उसका आना जाना भी कम है। अभी 6 महीने पहले ही उसका पानीपत में किसी के साथ झगड़ा हुआ था। जिसके बाद वह UP चला गया और वहां चाचा-चाची के साथ रहने लगा। चाचा-चाची के घर के अलावा भी उसने यूपी में कई ठिकाने बनाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *