May 18, 2024

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जिला पुलिस को नशा तस्करों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए थाना प्रताप नगर पुलिस की टीम ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से 25 किलो 290 ग्राम चूरा पोस्त (भुक्की) बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

                थाना प्रबंधक प्रताप नगर पृथ्वी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एएसआई लखविंदर, कुलदीप, सतीश व मनीष की टीम हथनीकुंड नाके पर नाकाबंदी करके वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान दो युवक बाइक पर आते दिखाई दिए। जब उनको रुकने का इशारा किया तो वह दोनों बाइक से एक कट्टा गिरा कर भाग गए।

पुलिस टीम ने उनको पकड़ कर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम तासीम पुत्र हुसनदीन वासी डारपुर व शकील पुत्र दीन मोहम्मद वासी गांव पलोडी हिमाचल प्रदेश बताया।आरोपियों द्वारा गिराए के कट्टे की तलाशी ली गई तो उसमें से 25 किलो 290 ग्राम चूरा पोस्त (भुक्की) बरामद की गई।

पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि यह चूरा पोस्त (भुक्की) वह विकासनगर से लेकर आए थे और इसको गांव उगाला जिला अंबाला वासी सुरेंद्र सिंह पुत्र सुच्चा सिंह को देनी थी। थाना प्रबंधक ने बताया कि पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी सुरेंद्र सिंह पुत्र सुच्चा सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *