May 11, 2024

चंडीगढ़/समृद्धि पाराशर: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई। कांग्रेसी विधायक कुलदीप वत्स ने खेतों में बारिश का पानी भर जाने से फसलों को हुए नुकसान का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि प्रभावित किसानों को कब तक सरकार मुआवजा राशि आवंटित करेगी।

सदन की कार्यवाही शुक्रवार को 11 बजे सीएम मनोहर लाल के द्वारा शोक प्रस्ताव पढ़ने के बाद शुरू हुई थी। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने भी शोक प्रस्ताव पढ़े थे। दोनों नेताओं ने सदन में वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। शोक प्रस्ताव में सांसद रमेश कौशिक, विधायक के करीबियों को श्रद्धांजलि दी गई।

इनेलो विधायक अभय चौटाला के बाद एनआईटी फरीदाबाद से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे चरण में शराब घोटाले पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान सरकार को घेरा। शर्मा ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि लाकडाउन के दौरान बड़ा घोटाला हुआ था लेकिन सरकार सिर्फ जांच कमेटियां गठित करने में ही व्यस्त रही जबकि अधिकारी इस प्रदेश में लूट मचाकर चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *